हाथों पर मेंहदी से उकेरी रानी लक्ष्मी बाई की शौर्यगाथा

0
741

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई द्वारा आज वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर रानी की छवि और किले की प्राचीर को मेंहदी द्वारा अपने हाथों पर उतार कर श्रंद्धांजलि दी। अभाविप के कानपुर प्रान्त की उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता के नेतृत्व में छात्रा कार्यकर्तायों ने झाँसी किले पर रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को याद किया।

इस दौरान अंजू गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार रानी ने अपने प्राण रहते अंग्रेजों को झाँसी नहीं देने का संकल्प लिया, आज फिर चीन के कारण ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं। सेना तो सीमा पर चीन को कड़ा जवाब दे ही रही है। हमारी भी जिम्मेदारी है की हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाए। उन्होंने कहा की आज रानी लक्ष्मी बाई को उचित श्रंद्धांजलि यही है की हम चीनी सामान के बहिस्कार और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर जया श्रीवास्तव, संजली कुशवाहा, साक्षी कुमारी, संजना, पूर्वी, सिमरन, रिया, निशा कुशवाहा, प्रेरणा, उर्वशी, अंजलि कुशवाहा, रश्मि, मोहिनी कुशवाहा, राखी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY