देश में जश्न का माहौल नहीं – अरविंद वशिष्ठ

0
558

झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्वांजलि दी गयी। क्योंकि राष्ट्रीय नेतृत्व ने राहुल गांधी के आग्रह पर जन्म दिन न मनाने का निर्णय लिया और देश के शहीदों को मौन श्रद्धांजलि का कार्यक्रम करने का आव्हान किया।
इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा कारगिल पार्क पर शहीद स्मारक, चित्रा चौराहा, कचहरी चैराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने, महानगर का प्रमुख चौराहा इलाइट पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के निकट मौन रखकर भारत चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि देश के हालात ऐसे नहीं हैं कि राहुल गांधी का जन्म दिन हर्षोल्लास से मना पाएं, इसलिये प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि जन्म दिन मनाने के बजाये शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने सरकार से अपील की कि चाइना का जो माल व्यापारियों के पास है। उसे वह उसका मूल्य देकर वापस ले लिया जाए और उसकी होली जलायी जाए। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की भावनाओं को समझा और कहा कि देश में जश्न मनाने का माहौल नहीं है। देश के अन्दर नागरिक एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे हैं और बेमौत मारे भी गए हैं। देश की बिगडी अर्थव्यवस्था के कारण मुफलिसी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर चीनी मुठभेड़ में हमारे 20 जवान शहीद हो गए है। हम जन्मदिन मनाने की बजाए उन्हें नमन करना ज्यादा पंसद करेंगे और मेरा यह पार्टी के लोगों से आग्रह है। इसलिये हम लोग आज राहुल गांधी की भावना के अनुरूप ही कार्यक्रम कर रहे हैं और अमर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर गांधीवादी नेता राजेन्द्र रेजा, प्रदेश महासचिव राहुल राय, श्रीराम बिलगैंया, अंकुर मिश्रा, शिवम नायक, शाहिद खान, विनोद वर्मा, मुन्नी कनौजिया, शहनाज़ हुसैन, दीपक शिवहरे, कुणाल सूरी, नफीस मकरानी, अभिषेक सिंह, मीजान खान, आरिफ सलीम, मनीष रायकवार, राकेश अमरया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY