झांसी में आरपीएफ तक पहुंची कोरोना की आंच

एक इंस्पेक्टर के पाज़िटिव मिलने पर मचा हड़कम्‍प कमाण्‍डेण्‍ट आफिस को किया सेनेटाईज और सील

0
525

झांसी। कोरोना की आंच अब बढ़ते बढ़ते रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) तक पहुंच गई है, जहां एक इंस्‍पेक्‍टर के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की सूचना पर हड़कम्‍प मच गया। आरपीएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी होते ही कमाण्‍डेण्‍ट कार्यालय बंद करा दिया गया और सेनेटाईज कराकर तीन दिन के लिए सील कर दिया है।
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मंडल में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट आफिस में कार्यरत इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया। जानकारी अनुसार आरपीएफ के एक इंस्‍टपेक्‍टर को विगत नौ जून से बुखार आ रहा था, जिसको देखते हुए वह 13 जून को अवकाश लेकर अपने घर कानपुर चलेे गए। वहां तबियत बिगड़ने पर उन्‍होंने वहां अस्‍पताल जाकर जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हैं। इसकी सूचना तत्‍काल आरपीएफ अधिकारियों को झांसी दी गई। यहां जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारी और सिपाहियों में हड़कम्‍प मच गया। इसको देखते हुए कमाण्‍डेण्‍ट कार्यालय को सुरक्षा की दृष्‍टि से सेनेटाइज कराया गया और उसके बाद तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। साथ ही उक्‍त सिपाही के साथ काम कर रहे कार्यालय व स्‍कॉट के कई कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। अभी उनका परीक्षण होना बकाया है।

LEAVE A REPLY