बूथों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने बीएलओ को दिए निर्देश

तहसील प्रांगण में लघुशंका पर लगेगा जुर्माना

0
793

झाँसी। विधानसभा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने के लिए रविवार को जिलाधिकारी बूथों पर घूमे। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ अपने बूथ पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएं ताकि जो सूची में शामिल नहीं हैं उन्हें जोड़ा जा सके। विशेष तिथियों में मिलेनियम मतदाताओं केा चिह्नित करें ताकि उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जा सके। बीएलओ क्षेत्र में घर-घर जाकर यह भी सुनिश्चित करें कि कोई महिला सदस्य शादी कर आई हो तो उसका नाम सूची में जुड़वाया जा सके।
तहसील मऊरानीपुर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने गंदगी पर सख्त नाराजगी जताई तथा प्रांगण में सार्वजनिक स्थल पर लघुशंका करने पर 20 रुपये अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच सबसे पुराने वादों को चिह्नित कर निस्तारण किया जाए तथा केसों की सुनवाई जल्द करते हुए निस्तारण करें तथा 229बी के प्रकरण को समयसीमा के अंदर निबटाएं। उन्होंने एसडीएम कोर्ट का भी जायजा लिया। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष तिथि पर करीब एक दर्जन मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रजिस्टर में घर-घर जाकर नए मतदाताओं का विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में फार्म 6, 6अ, 7,8 व 8अ रखने की हिदायत दी। उन्होंने दिव्यांग, गरीब, असहाय, घुमंतु परिवार के लोगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीके त्रिपाठी, बीएलओ दलपत राय, दीपक तिवारी, सीताराम, किरन प्रजापति, रविंद्रपाल सिंह, राजकुमार साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY