अभाविप ने सोशल मीडिया पर छेड़ा ‘बायकॉट चाइना’ अभियान

0
968

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन द्वारा हाल ही में किए गए कायरता पूर्ण हमले के विरोध में अब सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट चाइना’ अभियान छेड़ दिया है। विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए कानपुर प्रांत के सभी जिलों में सोशल मीडिया पर अभियान ‘बॉयकोट चाइना’ चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत सभी से चीन द्वारा निर्मित सामानों और चीन द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप डीलीट करने के लिए संदेश दिए जा रहे हैं। प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा आज प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस परिस्थिति में अपने स्तर से देश के लिए जो हो सके वह सहायता प्रदान करें। वर्तमान में चीन को आर्थिक रूप से कमजोर कर अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। बीटेक इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनेकों छात्रों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने सैनिकों के सम्मान और स्वाभिमान का मान रखते हुए चीनी उत्पादों और ऐप का बहिष्कार करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन ‘बॉयकॉट चाइना’ अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किया गया है। सोशल मीडिया पर अनेकों छात्र छात्राओं ने ‘बॉयकॉट चाइना’ के पोस्टर दिखाकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया। इनमें प्रमुख रूप से हिमांशु राय, अंकित श्रीवास्तव, विजय, अनिकेत, अंजलि, ख़ुशी, भावना, अंकिता, इशिता, सुभाष, उत्कर्ष प्रताप, शिवम्, संदीप, सिद्धांत, आकाश, आनंद, देवेश, अनुराग, विशाल, प्रखर, शिवेश, प्रशांत, श्रद्धा तिवारी, जया श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, संजलि कुशवाहा, अंजलि कुशवाहा, साक्षी कुमारी, साक्षी वर्मा ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY