हॉट स्‍पॉट क्षेत्र राई का ताजिया में बेरिकेटिंग लगाने पर हुआ विरोध

0
1114

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के राई का ताजिया मोहल्ले को हॉटस्पॉट हो जाने पर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। इसके चलते रविवार को कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाई गई बेरीकेटिंग और जाली को तोड़ दिया। ठीक करने आए लोगों को धमकी देकर कहा कि यहां प्रशासन की नहीं, हमारी चलेगी। यहां बेरीकेटिंग नहीं लगेगी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। इसके पहले ही बवाल करने वाले लोग खिसक गए।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के राई का ताजिया मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर मोहल्ले को सील कर दिया। इसके चलते वहां पर बेरीकेटिंग भी लगाई गई है। बीते रोज इसी मोहल्ले में एक ओर कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। इसके मद्देनजर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल और सीओ सिटी संग्राम सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। यहां पर बेरीकेटिंग टूटी देख नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित स्टॉफ को निर्देश दिए गए यहां बेरीकेटिंग बार-बार तोड़ी जा रही है। इसके मद्देनजर यहां पर जाली लगाई जाए। इसके बाद दोनों अफसर वहां से चले गए थे। रविवार की सुबह दस बसे कुछ लोग राई का ताजिया मोहल्ले में लगी बेरीकेटिंग पर जाली लगा रहे थे, तभी लोगों ने विरोध किया। कहा कि इस मोहल्ले में सतर्कता ज्यादा क्यों बरती जा रही है। इस पर वहां मौजूद स्टॉफ के लोगों ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर सतर्कता बरती जाती है, अगर मरीज नहीं मिलता तो 14 दिन बाद बेरीकेटिंग खोल दी जाती है। इसी क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहा है, इसलिए सतर्कती बरती जा रही है। बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। उन्होंने बवाल कर रहे लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि अगर बेरीकेटिंग तोड़ी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग वहां से चले गए।

LEAVE A REPLY