इसाई टोला पहुंचा कोरोना, फिर 14 मिले पाजिटिव और एक की मौत

0
1939

झांसी। जनपद में एक बार फिर कोरोना का कहर टूटा हैै और दहाई अंकों में ही कोरोना पाजिटिव मिलने प्रारम्‍भ हो चुके हैं। काफी समय से सेफ जोन में चल रही इसाई टोला की कमल सिंह कालोनी तक कोरोना ने दस्‍तक दे दी है। वहीं एक की मौत के साथ ही 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मेडिकल कालेज के दो स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी भी पाजिटिव मिले हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त सूचना के आधार पर शनिवार को 184 लोगों का कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया था, जिसमें एक बार फिर कोरोना का कहर टूटा है और तीन दिन बाद फिर से एक साथ 14 पाजिटिव मिले हैं। इनमें सर्राफा बाजार निवासी 75 वर्षीय महिला सुनीता देवी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। यह मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों से ग्रसित थीं। इनको मिलाकर मरने वालों की संख्‍या 15 हो गई है। वहीं अन्‍य संक्रमितों में रायल सिटी निवासी 45 वर्षीय पुरुष प्रकाश चंद्र राय, लक्ष्‍मण गंज निवासी 59 वर्षीय पुरुष एसएस हैदर, गुदरी बाजार निवासी 50 वर्षीय पुरुष अनिल कुमार, सैंयर गेट बाहर निवासी 60 वर्षीय पुरुष मोहन सिंह, कोतवाली निवासी 11 वर्षीय बालक कृष, मेडिकल कालेज निवासी 40 वर्षीय पुरुष राजेश कुमार, ओरछा गेट अंदर से तीन लोग मिले हैं, जिनमें 26 वर्षीय पुरुष शादाब अली, 42 वर्षीय महिला पुनीता और 42 वर्षीय पुरुष गौरव शामिल हैं। इसके अलावा घास मण्‍डी कोतवाली निवासी 65 वर्षीय महिला प्रभावती, गुदरी मोहल्‍ला निवासी 22 वर्षीय युवक शैलेंद्र, ओरछा गेट बाहर से 64 वर्षीय पुरुष कमलेश वाजपेई कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा इसाई टोला की कमल सिंह कालोनी निवासी 24 वर्षीय युवक दीपांशु श्रीवास्तव पुत्र नवनीत जोकि कॉन्टेक्ट हिस्ट्री कोटेक महेन्द्रा कर्मी के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब तक जनपद में 148 कोरोना संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं, जिसमें से ठीक होने वालों में 67 लोग शामिल हैं। वहींं अब कोरोना संक्रमित एक्‍टिव केसों की संख्‍या 66 हो गई है।

कोरोना काल में भी जमकर खा रहे लोग चाट और समोसे

मास्‍क और सेनेटाइजर का लोग इस्‍तेमाल तो कर ही नहीं रहे हैं। बल्‍कि उसके उलट सड़कों पर फेरी वालों के ठेलों पर खड़े होकर लोग खूब चाट और समोसों का आनन्‍द ले रहे हैं। जबकि गाईड लाइन के अनुसार कहींं पर भी खाने पीने का सामान दुकान पर खिलाना मना है। उसके बावजूद न खाने वाले मान रहे और न खिलाने वाले। ऐसे में कोरोना वायरस का कहर तो टूटेगा ही। इसके अलावा सबसे ज्‍यादा सोशल डिस्‍टेंस का उल्‍लंघन मोबाइल की दुकानों पर हो रहा है, जहां हर किसी को जल्‍दी हैै और कोई रुकना नहीं चाहता। इसके चलते वहां भीड़ लगी अक्‍सर देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY