व्यापारियों के प्रेरणा स्रोत एवं शुभंकर भामाशाह को जयंती पर किया याद

0
1069

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के केंद्रीय कार्यालय पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के अध्यक्षता में आज व्यापारियों के प्रेरणा स्रोत एवं शुभंकर भामाशाह की जयंती मनाई गई।
इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भामाशाह के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्‍ताओं ने उनके संस्‍मरण को याद करते हुए कहा कि राज्य को बचाने के लिए राजस्थान के व्यापारी भामाशाह ने अपनी संपूर्ण दौलत चित्तौड़ के राजा महाराणा प्रताप को आर्थिक सहायता कर अपने पैसे से उनको पुनः राज्य पर स्थापित कराया। आज व्यापारी को दानवीर भामाशाह के वजह से ही दानवीर कहा जाता है। वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह की प्रेरणा से ही संपूर्ण देश का व्यापारी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, अस्पताल आपातकाल में देश की सेवा कर अपने को गौरवान्वित अनुभव करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेश भाटिया, प्रदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, शालिग्राम राय, सतीश जैन, अजय चड्डा, श्याम भारद्वाज, शशिकांत कारलेकर, कुलदीप सिंह दांगी, योगेश तिवारी, हर्ष पिथौरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने व आभार सोनू उपाध्याय व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY