अब प्रतिदिन होंगी 1500 जांचे, शहरवासी करें सहयोग : जिलाधिकारी

0
697

झांसी। शहरवासी कोविड-19 के सैंपल एकत्र करने में सहयोग करें। ऐसे मोहल्ले जहां केस अधिक है और लोग असहयोग कर रहे हैं, वहां टीम घर-घर जाकर सैंपल लेगी। लोग निसंकोच और बिना भयभीत हुए सैंपल दें। यह बेहद जरूरी है क्योंकि जो भी कोविड केस हैं उन्हें पकड़ा जा सके और उनका समयानुसार इलाज की व्यवस्था की जा सके। यह मार्मिक अपील जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद वासियों सहित विशेष रूप से शहरवासियों से करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचा जा सकता है यदि पूर्व में गंभीर बीमारी है तो तत्काल अस्पताल आएं ताकि प्रॉपर इलाज किया जा सके। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि सैम्पल टीम को सहयोग करें। आप की बेहतरी के लिए टीम कार्य कर रही है। जांच में सहयोग करते हुए आगे आएं इससे डरे नहीं।
जिलाधिकारी ने उन्नाव गेट, तालपुरा, बड़ा बाजार, सैयर गेट, वासुदेव मोहल्ला, पन्नालाल का हाता, अली गोल, आतिया तालाब, बिसात खाना, सुभाष गंज, मुकरयाना, गोला कुआं, इतवारी गंज सहित अन्य मोहल्ले जहां टीम सैंपल लेने जाएगी। उन्होंने वहां के लोगों से टीम को सहयोग देने की अपील करते हुए शहरवासियों से कहा कि सावधान रहें, सतर्क रहें और घर पर ही रहे। जनपद में 232 केस है, जिसमें 97 ठीक हो गए और 24 की मौत हुई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 मे से 16 मरीजो को बचाया जा सकता था अगर यह समय से अस्पताल आ जाते, यह 16 मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और देर से अस्पताल आए। जिलाधिकारी ने आने वाले समय में तेजी से टेस्टिंग व सैंपल लेने की जानकारी देते हुए बताया कि सैंपल लेने के लिए दो प्रकार की टीम तैयार की गई हैं। एक सरकारी तंत्र व दूसरी प्राइवेट है। 12-12 टीम है जो घर-घर जाकर सैंपल लेने का कार्य कर रही है। सरकारी 12 टीम पहले से ही सैंपल लेने का कार्य कर रही थी, प्राइवेट टीम के आ जाने से अब सैंपल लेने की गति तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य हैं और 500 सैंपल की जांच झांसी लैब में तथा 1000 सैंपल की जांच अन्यंत्र लैब में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु हम तेजी से सैंपल लेंगे और टेस्टिंग भी तेजी से कराएंगे ताकि जो गंभीर हालत में पहुंचने वालों मरीजों की संख्या है उन्हें पहले से ही चिंहित करते हुए उनका इलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि बड़ागांव एल-1 हॉस्पिटल में पेशेंट भेजे गए हैं। इसके साथ ही बरुआसागर, गरौठा के अतिरिक्त रेलवे अस्पताल झांसी, सेंट मैरी स्कूल मऊरानीपुर में भी 100-100 बेड का एल-1 हॉस्पिटल सभी सुविधाओं के साथ तैयार लिया गया है। जिलाधिकारी ने पुनः नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सैंपल लेने में सहयोग करें और घर पर रहें सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY