51 लोगों को मिलेंगे डायमण्‍ड अचीवर्स अवार्ड – रिपोर्ट गोविंद शर्मा बीकानेर

सीकर की समाज सेवी सुशीला कवंर बीकानेर में डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड से होगी सम्मानित

0
1832

बीकानेर : नगर में यूथ वर्ल्ड द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 के लिए 51 नामों के चयन किए जा रहे हैैं, जिसके तहत सीकर के जोर की ढाणी कटराथल से समाजसेवा क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देनी वाली सुशीला कवंर राठौड़ के नाम का चयन आयोजन कमेटी द्वारा किया गया है।
डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 के कोर्डिनेटर भैरु सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते बताया की इस अवॉर्ड समारोह मेें पूरे देश से कला, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य करने वाली 51 विशिष्ठ प्रतिभाओं को डायमण्ड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जाएगा, जिसमे सीकर की सुशीला कवंर राठौड़ के नाम का चयन किया गया है। उक्त प्रतिभाओं को मरू नगरी बीकानेर में भव्य समारोह में अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
समारोह में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं फ़िल्म जगत की शख्सियत शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, दिल्ली सिविल डिफेंस के सीनियर चीफ राजेंद्र कपूर, हरियाणा के मुख्यमंत्री की बहन राष्ट्रीय समाजसेवी वीना अरोड़ा, दिल्ली से समाज सेवी वरिष्ठ कवियत्री डॉ पूनम माटिया, कैवल्य सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा राठौड़, महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल, प्रख्यात एंकर राखी शुक्ला, मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा सुप्रीमो जयवीर गोदारा आदि शामिल हाेेंगे और प्रतिभाओं को डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाज़ेंगे।

LEAVE A REPLY