. . . तो सर्दियों में बुन्‍देलखण्‍ड में देखने को मिल सकते हैं प्रवासी पक्षी

*एन जी टी के आदेश पर होगा वेटलैंड्स का कायाकल्प **जनपद की वाटर बॉडीज का होगा सौंदर्य करण

0
809

झांसी। एनजीटी के निर्देश कि क्षेत्र के तालाबों,झीलों एवं ऐसे महत्वपूर्ण वेटलैंड को पुनर्जीवित, संरक्षित व संवर्धित करने की कार्य योजना 20 अगस्त 2020 तक तैयार करें, जिससे कि शीतकालीन समय में प्रवासी पक्षियों के आवागमन में वृद्धि हो सके। जनपद में प्राकृतिक सौंदर्य बेमिसाल है ऐसी झील, तालाब व चेकडैम को प्राथमिकता से लेते हुए कार्य योजना तैयार करें जहां अधिक से अधिक प्रवासी पक्षियों के आने की संभावना हो। यह निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने वेबिनार के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिऐ। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।

वेबिनार के माध्यम से जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि एनजीटी नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश के अंतर्गत तालाबों, झीलों एवं वेटलैंडस् को पुनर्जीवित, संरक्षित व संवर्धित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार किया जाना है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दी गई वेटलैंडस् की सूची के अनुसार संबंधित विभाग अपने अधिकारिता क्षेत्र में आने वाले वेटलैंड्स की कार्ययोजना 20 अगस्त 2020 तक तैयार कर लें, उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्थान का चयन प्राथमिकता से किया जाए जहां प्रवासी पक्षियों के अधिक आने की संभावना है। वेबीनार के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम विकास विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, बेतवा नहर प्रखंड सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग व वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वेटलैंड्स की सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार है उसी के अनुसार संबंधित विभाग अपने अधिकारिता क्षेत्र में आने वाले वेटलैंडस् निर्धारित करते हुए समय सीमा में कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्राकृतिक सौंदर्य बेमिसाल है। सिंचाई विभाग के अनेकों चेक डैम, झील तथा नहरें हैं, वहीं लघुसिंचाई के ग्रामीण अंचल में तालाब व क्या डेम है। वहीं वन विभाग के जंगलों में झील, चेक डैम व तालाब हैं यदि इन पर कार्य करने हेतु कार्य योजना तैयार की जाए तो प्रवासी पक्षी आकर्षित होंगे साथ ही आय का जरिया भी तैयार होगा। वेबीनार का संचालन प्रभागीय वन अधिकारी वीके मिश्रा द्वारा किया। वेबिनार में नगर आयुक्त अवनीश राय, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, परियोजना निदेशक डॉ आरके गौतम, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY