ग्रुप एडमिन को मिलेगी और भी सुविधाएं

व्हाट्स एप में आए नए फीचर

0
1288

नई दिल्ली। व्हाट्स एप ग्रुप एडमिन्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। इस वक्त व्हाट्स एप एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, इसमें किसी ग्रुप के एडमिन के पास दूसरे एडमिन को बिना ग्रुप से हटाए, एडमिन के पद से हटाने की सुविधा होगी। वहीं वर्तमान में अगर कोई एडमिन ग्रुप के किसी व्यक्ति को एडमिन बनाता है और उसे कुछ वक्त बाद एडमिन के पद से हटाता है तो वह व्यक्ति ग्रुप से ही बाहर हो जाता है, लेकिन नए फीचर में ऐसा नहीं होगा। इस फीचर में वह व्यक्ति केवल एडमिन के पद से हटेगा, जबकि वह ग्रुप का सदस्य बना रहेगा।
इस नए फीचर के तहत व्हाट्स एप में ‘डिसमिस एज़ एडमिन’ का विकल्प दिया जाएगा। यह विकल्प किसी ग्रुप के इन्फो सेक्शन में होगा। जानकारी अनुसार अभी इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही टेस्ट किया जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्स एप का बीटा वर्जन डाउनलोड करने वाले यूजर्स फिलहाल इस विकल्प को देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको किसी ग्रुप का एडमिन होना चाहिए। व्हाट्स एप का यह नया फीचर ग्रुप एडमिन को और भी ज्यादा ताकत देगा। इस सुविधा के अलावा व्हाट्स एप ऑडियो कॉल से वीडियो कॉल पर स्विच करने का नया बटन भी देने वाला है। इस खास फीचर में व्हाट्स एप ऑडियो कॉल से वीडियो कॉल पर स्विच करने की सुविधा होगी, आपको इसके लिए कॉल काटने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यह सुविधा अभी केवल बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ समय बाद व्हाट्स एप अपने यूजर्स को ग्रुप कॉल करने की सुविधा भी देने वाला है।

LEAVE A REPLY