शिल्पहाट को स्वदेशी बाजार के रूप में किया जाए विकसित : मण्‍डलायुक्‍त

0
857

झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आज अपरान्ह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क व सभागार का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को 20 सितंबर तक सभी कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने पार्क में स्थापित की गई लाइटों की सुरक्षा के लिए कवर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर अंतिम चरण में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी गहनता से देखा। उन्होंने पार्क में घास लगाने के लिए उपयुक्त मिट्टी को मंगवाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पंडित दीनदयाल सभागार में लगवाई गयी 472 सीटों की उपयोगिता सहित अन्य कार्यो का भी निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को भी 20 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीछे की ओर पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए दीवारों पर बुंदेलखंडी सभ्यता के चित्र बनवाने के निर्देश दिए। पार्किंग स्थल के निकट बनाये जा रहे 01 लाख 35 हजार लीटर क्षमता के पानी टैंक को भी देखा और शेष कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने इस परिसर के पीछे शिल्प हाट बाजार का निरीक्षण किया जो कि इस समय उपयोग में नहीं है, को गंभीरता से लेते हुए झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव को निर्देश दिए कि आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत इसे स्वदेशी बाजार के रूप में विकसित किया जाय, जिससे शिल्पकारों को रोजगार बढ़ाने के साथ ही आम जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के स्वदेशी उत्पाद मिल सकेंगे। निरीक्षण के दौरान झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY