अर्थव्‍यवस्‍था बनी खण्‍डहर, बेरोजगारी का उत्‍पन्‍न हुआ महाज्‍वर : भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

0
524

टहरौली (झाँसी)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तहसील टहरौली इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन आज उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण को सौंपा गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टहरौली तहसील पदाधिकारी रामचरण द्वारा बताया गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झांसी द्वारा धरना प्रदर्शन करके अवगत करवाया है कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को खण्डहर में तब्दील कर दिया गया है, जिसके कारण देश में बेरोजगारी का भयंकर महाज्वर उत्पन्न हो गया है। देश की चरमराई अर्थव्यवस्था के कारण देश में बेरोजगारी, आत्महत्याओं और पलायन की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दिये ज्ञापन में माँग की है कि देश में सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। देश – प्रदेश में बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय और पुलिस द्वारा अपराधियों, भूमाफियाओं और बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कोरोना काल में बिजली के बिल और छात्रों की फीस माफ की जाय। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम पर्याप्त मात्रा में घटाए जाय। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा माँग की गयी कि किसान विरोधी कार्पोरेट्स मंडी संशोधन कानून को तत्काल रद्द किया जाय। झांसी जिले में उर्द तिल की फसल कीड़ों एवम् प्राकृतिक बीमारी से नष्ट हो गई है, जिससे बर्बाद हो चुके किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जाय। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि उद्योगों, कारखानों, सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में की जा रही छटनी पर तुरन्त रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तहसील सचिव हीरालाल पाल, रामचरण, गिरजाकान्त, सौरभ, पुष्पेन्द्र कुमार, द्रगपाल, मूलचंद्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : रीतेश मिश्रा, टहरौली

LEAVE A REPLY