सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया टीजड़ी पर्व

0
218

झांसी। सिंधी समाज में धार्मिक पर्व और उत्सवों का विशेष महत्व है, और इसी श्रृंखला में टीजड़ी पर्व का भी विशिष्ट स्थान है। इस बार टीजड़ी पर्व, जिसे सिंधी समाज का करवा चौथ भी कहा जाता है, भाद्रपद माह की तृतीया तिथि को बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस पर्व में समाज की महिलाओं ने परंपराओं और धार्मिक आस्था को पुनः जीवित किया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब लोग अपनी परंपराओं और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, सिंधी समाज ने अपनी परंपराओं को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संजोकर रखा हुआ है। दिनेश कोडवानी ने बताया, टीजड़ी पर्व सिंधी समाज में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और लोकप्रिय पर्व है। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य पति की दीर्घायु, परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करना है। इस अवसर पर समाज की महिलाएं बबीता हासानी, हर्षा कोडवानी, डॉली भाटिया, हर्षा माखीजा, जानवी फुलवानी, पूनम हिरवानी नीलम फुलवानी, हर्षा चंदू कोडवानी, दीप्ति बसरानी, नीलम फुलवानी, सुमन दलवानी, काव्या माखीजा, ज्योति खियानी, साक्षी माखीजा, काव्या माखीजा, रीटा हिरवानी, राधिका बजाज शारदा अशवानी, पारुल अमलानी, रिद्धिमा आहूजा, आरना कुकरेजा, रेखा भम्भानी, महिमा रंगलानी, मानवी पवानी, विनीता नैनवानी, हिना कुकरेजा, नीलम खेमानी, सरोज जैसवानी, कौशल्या कुकरेजा, महक खियानी, मनीषा आडवाणी, जानवी आहूजा, राजी पवानी आदि ने सक्रिय भागीदारी की और पर्व को सफल बनाने में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY