यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 मई

0
124

झांसी। यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 19 मई किया गया है। पहले यह 15 मई निर्धारित की गई थी। यह तिथि दूसरी बार बढ़ाई गई है।

आवेदन करने के साथ ही यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए फीस जमा करने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ा दी है। अब फीस 20 मई को रात 12 बजे तक भरी जा सकती है और भरे हुए आवेदन फॉर्म में 21 से 23 मई के बीच सुधार किया जा सकता है। इसके साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 अब 18 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्‍य अभ्‍यर्थी को 1150 रुपए, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को 600 रुपए, ओबीसी को 600 रुपए और एससी, एसटी व थर्ड जेण्‍डर श्रेणी के अभ्‍यर्थियों को 325 रुपये आवेदन फीस देना होगा।

LEAVE A REPLY