सजा के डर से युवक ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी

0 कुछ दिन में एक लड़की को भगाने के मामले में आना था फैसला

0
118

झांसी। थाना चिरगांव के तहत रहने वाला एक युवक पर एक लड़की को भगाने के मामले में कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन था, जिसका एक दो दिन में फैसला आना था। मामले में सजा के डर से युवक ने मंगलवार को खेत में आम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।
जानकारी अनुसार चिरगांव के सेंथरी ग्राम निवासी देवेन्‍द्र राजपूत पुत्र धंजू उमर 28 वर्ष का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवेन्‍द्र राजपूत के भाई वृन्‍दावन ने बताया कि देवेन्‍द्र युवती को लेकर कुछ समय पूर्व घर से भाग गया था। कुछ समय बाद वह दोनों वहां से लौट आए और उन्‍होंने शादी भी नहीं की। गांव लौटने के बाद युवती के परिजनों से इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा लिखा दिया और युवती ने भी देवेन्‍द्र के खिलाफ बयान दे दिया। उक्‍त मुकदमे को एक दो दिन में फैसला आना था। ऐसे में सजा के डर से देवेन्‍द्र ने फांसी लगा ली। सुबह जब लोगों ने पेड़ से लटके देवेन्‍द्र को देखा, तो उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY