पिकनिक मनाने गए युवक का 18 घण्‍टे बाद मिला शव

तीन में से दो बचे, एक की तलाश में देर रात तक चला रेस्क्यू

0
82

झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के तहत अठौंदना बांध पर विगत दिवस तीन दोस्त पिकनिक मनाने गए थे, जहां पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। दो दोस्‍त किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा पानी में डूबकर बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की मगर पता नहीं चला। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा, बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंची। तब लगभग 18 घण्‍टे बाद युवक का शव पानी पर उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र के तहत अठौंदना गाँव के पास एक बांध है, जिससे बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर पहूज नदी में जाता है। इसे देखने लोग यहाँ आते हैं। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे अन्दर ओरछा गेट निवासी अनुज खटीक पुत्र अमर सिंह अपने दोस्त राहुल पाखरे और रिक्की के साथ पिकनिक मनाने अठौंदना बांध गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर को अनुज, राहुल और रिक्की डैम के दाईं ओर नीचे दीवार पर बैठकर नहा रहे थे। अचानक पांव फिसलने पर तीनों नदी के तेज बहाव में बह गए। करीब सौ मीटर तक बहते चले गए। युवकों को नदी में बहता देख आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। राहुल और रिक्की नदी के बीच झाड़ी में फंसकर किसी तरह बाहर निकल आए। लेकिन, अनुज का कहीं पता नहीं चला। दोस्तों ने उसकी तलाश की, मगर पता नहीं चलने पर शाम 5 बजे पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुँची प्रेमनगर और रक्सा पुलिस ने नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को उतारा। प्रेमनगर थाना प्रभारी अशोक चन्देल ने बताया कि‍ देर रात तक गोताखोरों ने अनुज की तलाश की, मगर वह नहीं मिला। बुधवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर उसकी तलाश शुरू की ही थी कि कुछ ही देर में अनुज का शव 18 घंटे बाद पानी पर उतराता मिल गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुज के पिता अमर सिंह और परिजन घटना स्‍थल पर पहुँच गए थे। अनुज 5 भाई बहनों में सबसे छोटा था। वह मानिक चौक स्थित किसी दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।

LEAVE A REPLY