धूमधाम से मनाया जा रहा जेल दिवस

बंदियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
987

झाँसी। जिला कारागार में जेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इससे पहले जिसमें बंदियों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, काव्य लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया।
इसी क्रम में इसके बाद कारागार में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच टीमें बनाई गई थी। इनमें गोलू-राघवेन्द्र, अक्षय- अरविन्द कुमार, प्रेमचंद्र- राहुल, अजमेर- नितिन व महेन्द्र- गया प्रसाद शामिल रही। अंत में नितिन और गया प्रसाद के मध्य फाइनल खेला गया। जिसमें विचाराधीन कैदी नितिन विजयी घोषित किए गए।

इसी तरह कैरम प्रतियोगिता में रिंकू – धर्मेन्द्र व पंकज- शैलेन्द्र चतुर्वेदी के मध्य मैच खेला गया। इसमें धर्मेन्द्र सिंह को प्रथम स्थान और शैलेन्द्र को दूसरा स्थान मिला है। बॉलीबाल प्रतियोगिता में दो टीमों के मध्य मैच खेला गया। इनमें मऊरानीपुर के विचाराधीन कैदी अजय चौबे व संदीप भास्कर के मध्य फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में 11-15,9-15,13-15 के मध्य खेला गया। जिसमें अजय चौबे विजयी घोषित किए गए। इसी तरह बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता भी हुई है। क्रिकेट मैच भी खेला गया। क्रिकेट में भाग लेने वाले बंदियों को क्रिकेट किट भी उपलब्ध कराई गई। खेल प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर बंदियों में उत्साह रहा। वहीं, महिला बैरक में महिला बंदियों के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा। इसी दिन विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला, कारापाल रविकांत सिंह, डिप्टी जेलर पुष्पेन्द्र विक्रम, डिप्टी जेलर संदीप भास्कर, डिप्टी जेलर कृष्ण मोहन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY