वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रूपये व शराब की बरामद

************एक करोड़ 44 लाख 30 हजार 452 रुपये कीमती सामान की हुई बरामदगी

0
297

झाँसी। विधानसभा चुनाव 2022 में आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिले में पुलिस का खौफ जारी है। यही कारण है कि पुलिस अब तक अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि सामान की बरामद की गई। इसकी कीमत एक करोड़ 44 लाख 30 हजार 452 रुपये आंकी गई है। इसी तरह सघन वाहन चैकिंग के दौरान 79 लाख 55 हजार 032 रुपये बरामद किए हैं। इन रुपयों को राजस्व खाते में जमा करवाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानू भास्कर, उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। बताते हैं कि जनपदीय पुलिस एवं एफएसटी/एसएसटी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान आगामी चुनाव में वोटरों को लुभाने आदि के उद्देश्य के ले जा रहे लगभग 79855032 रूपये नगद धनराशि बरामद की गई।

61 लाख से अधिक की शराब बरामद
आबकारी अधिनियम के 342 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 24436 लीटर अवैध कच्ची शराब व अंग्रेजी/देशी शराब आदि बरामद हुये है। इसकी कीमत 61 लाख 23 हजार सात सौ साठ रुपया है। इसी तरह 35.166 कि०ग्रा० नाजायज गांजा को बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35166 रूपये है। वहीं, 11170 शस्त्रों का जमा करवाया गया है। इसके अलावा 91 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

पांच पर गैंगेस्टर एक्ट
पांच लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसी तरह 979 लोगों के विरुद्ध 110 जी, 171 लोगों के विरुद्ध 3 UP गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं, 53 अभियुक्त के कब्जे से 53 अदद असलहे मय 72 अदद कारतूस बरामद हुए है। जुआ खेल रहे 176 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से ताश पत्ते व 271000 रु0 नगद बरामद हुए है।

33834 लोग किए गए पाबंद
जनपदीय पुलिस द्वारा 43306 लोगों के विरुद्ध 5701 चलानी रिपोर्ट प्रेषित करते हुए 33834 लोगों को पाबंद किया गया। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 2594 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करते हुए 3815200/- रुपये सम्मन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया। मास्क धारण न करने वाले 760 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 17,65710/- रु0 शुल्क वसूला गया।

LEAVE A REPLY