2 फरवरी को आयोजित विशेष मेगा कैंप में 9535 निर्वाचन कार्मिकों को लगेगी बूस्टर डोज़

0
257

झाँसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के अंतर्गत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को जहां सुचिता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने का लक्ष्य है,उसी प्रकार निर्वाचन कार्मिकों को कोविड-19 से सुरक्षित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चुनाव कार्य में लगे समस्त कार्मिकों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय, बूस्टर डोज़ लगवाने हेतु दिनांक 02 फरवरी 2022 को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु जनपद के प्रमुख कार्यालय कलेक्ट्रेट,विकास भवन, पुलिस लाइन, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, पी एन बी, एस बी आई, बी एच ई एल, ग्रास लैंड संस्थान समस्त विकासखंड कार्यालय, समस्त एबीएसए कार्यालय पर विशेष वैक्सीनेशन टीम के सदस्य समस्त मतदान कार्मिकों को वैक्सीन की व बूस्टर डोज़ लगाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक/ सी डी ओ शैलेष कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, एसीएमओ डॉक्टर एनके जैन, डीडी कृषि के के सिंह, डीपीआरओ जी आर गौतम, बीएसए वेदराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यालय अध्यक्ष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY