राजकीय वीरांगना महाविद्यालय में पक्षियों के लिए जल हेतु सकोरा अभियान चलाया

0
28

झांसी। सेवार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से राजकीय वीरांगना महाविद्यालय में पक्षियों के लिए जल हेतु सकोरा अभियान चलाया गया। इसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मिट्टी से निर्मित सकोरा को महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर रखा और छात्राओं ने प्रतिदिन सकोरा में पानी रखने का संकल्प लिया।

सेवार्थ विद्यार्थी के सह संयोजक,कानपुर प्रांत हर्ष जैन ने कहा बुंदेलखंड क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी पड़ती है। इससे यहां के पक्षी दूसरे स्थानों पर चले जाते हैं। इनको बचाने और संरक्षित के लिए सकोरा जगह जगह रखे जा रहें है। पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था हो पाए, इस अभियान को हमको महाअभियान बनाते हुए सभी को यह कार्य अपने घर से लेकर अन्य लोगों के घरों तक ले जाने का कार्य करना है और विद्यार्थियों के अंदर सेवा भाव को जगाना है। प्राचार्या डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने बताया सकोरा अभियान को महा अभियान तक ले जाना है, जिससे बुंदेलखंड की पक्षियों को बचाया जा सके इस पुनीत कार्य में सबको आगे आना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी, डॉ हीरा लाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY