मेरा लक्ष्य और प्रयास झांसी ललितपुर लोकसभा का संपूर्ण विकास: अनुराग शर्मा

भाजपा प्रत्याशी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुआ उद्घाटन

0
18

झांसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु कार्यालय भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए खोला गया जिसमें की झांसी विधानसभा एवं बबीना विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव संचालन प्रक्रिया एवं कार्य हेतु खोला गया। इसमें सुंदरकांड पाठ हुआ तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।
इसमें लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी आज जीत की ओर है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश को आगे बढ़ने का काम किया और विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें विदेश में भी भारत का सम्मान बड़ा हम 400 पार का लक्ष्य निश्चित ही पूरा करेंगे जनता हमारे समर्थन में और मोदी जी पर उन्हें पूर्ण विश्वास है। सांसद अनुराग शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सभी को में नमन करता हूं क्योंकि पिछले चुनाव मैं भी आपने अथक महनत करके मुझे भारी मतों से विजयीं बनाया था इस बार भी आप सभी को मेरे साथ मेहनत करके इस लोकसभा चुनाव में भी मुझे अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तथा पूरे देश में 400 से अधिक सीटें लाना है। मेरा लक्ष्य है झांसी ललितपुर लोकसभा का संपूर्ण विकास। लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने कहा झांसी ललितपुर लोकसभा हम जितने जा रहे हैं हमने जनता के लिए काम किया है हमारे सांसद अनुराग शर्मा का कार्य जनता के बीच में है उन्होंने बहुत अधिक परिश्रम से जनता की मांगों को लोकसभा में रखा और कई तरह के प्रयास के साथ झांसी ललितपुर मैं कई नए-नए प्रोजेक्ट लाए हैं। जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा हम अब जीत की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं हम इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक मार्जिन से जीतने जा रहे हैं जो की एक अपने आप में रिकॉर्ड होगा अबकी बार 400 पार। इस अवसर पर संतोष सोनी, अमित साहू, प्रेम साहू, अशोक राजपूत, सचिन साहू, चंद्रभान राय, अनिल भारती, रामकिशन निरंजन, अंकुर दिक्षित, दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा, अखिलेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप सिंह, निशांत शुक्ला, प्रियांशु दे, सहजेंद्र बघेल, अतुल अग्रवाल, रोहित माता, नीलेश त्रिपाठी, धीरज मिश्रा, देवेश तिवारी, पवन शुक्ला, मनीष दीक्षित, सौरभ मिश्रा, नंदकिशोर भीलवारे, विकास कुशवाहा, संजय लोंगसन, अनूप करोसिया, गिरिजा तिवारी, तिलक यादव, अखिलेश गुप्ता, सलिल तिवारी, अमर सिद्ध, नीलम सक्रिय, कुसुम कुशवाहा, नीता अवस्थी, ममता लश्करी, अनुज नीखरा, संजीव पटेरिया, पलविंदर सिंह, नंदा अरुण सिंह, छत्रपाल सिंह राजपूत, दिनेश सिंह परिहार, सत्येंद्र खरे, लालता पांचाल, प्रीति शर्मा द्विवेदी, राजेंद्र राहुल, प्रदीप गुप्ता, पंचम पटेल, हाकिम सिंह, रोहित परिहार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY