किसानो की समस्या निस्तारण हेतु ‘‘किसान संवाद’’ का आयोजन 11 को

पं0दीनदयाल सभागार में जिला, तहसील व ब्लाक स्तर के किसान/पदाधिकारियों से होगा संवाद

0
441

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया है कि जनपद में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निदान किया जाना शासन की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। इस संबंध में दिनांक 11 दिसम्बर शुक्रवार को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनपद के विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े हुए जिला, तहसील एवं विकास खंड स्तर के पदाधिकारियों से ‘‘किसान संवाद’’ किया जाएगा, जिससे किसान अपनी समस्याओं को रख सके और समस्याओं का समाधान मिलने के उपरांत वह अपने उत्पादन एवं विपणन में वृद्वि कर सकें।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त किसान संवाद में किसानों से जुड़े हुए विषय के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित अद्यतन स्थिति के साथ स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए है, साथ ही जिला कृषि अधिकारी विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद में प्रतिभाग करने हेतु सूचित करेंगे और अग्रणी जिला प्रबंधक बैठक में किसानों से जुड़े हुए बैंक सेक्टर से सभी प्रमुख समन्वयक/नोडल अधिकारियों को भी प्रतिभाग करने हेतु सूचित करेंगे।

LEAVE A REPLY