मात्र एक छक्‍के दूर रह गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0 भारत-वेस्टइंडीज टी 20 मैच में बना था 32 छक्‍कों का रिकार्ड

0
2389

इन्‍दौर। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच के दूसरे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया। इस मैच में कुल 31 छक्के लगाए गए और इससे पूर्व 2016 में भारत और वेस्‍टइंडीज के मध्‍य अमेरिका के लाडोरहिल में हुए मैच में 32 छक्‍कों का विश्‍व रिकार्ड बना था। हालांकि 2014 टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में 30 छक्‍कों का रिकॉर्ड बना था, जिसको तोडते हुए इस मैच में 31 छक्‍के लगे। इसमें भारत की ओर से 21 और श्रीलंका की ओर से 10 छक्‍के लगाए गए। वहीं रोहित शर्मा के 10 छक्‍कों की सहायता से 35 गेंदों पर बनाए शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 260 रनों का पहाड खडा कर दिया था। भारत की पारी में कुल 21 छक्के लगाए गए, जोकि कैरेबियाई टीम के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड की बराबरी की गई। इन्‍दौर में हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हरा दिया।

LEAVE A REPLY