डीएम व एसएसपी द्वारा जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

** कोरोना के दृष्टिगत जिला कारागार में निर्मित वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम का किया गया निरीक्षण ** नये बंदियों का कोविड-19 टेस्ट एवं शीतलहर से बचाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश ** भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए साफ-सफाई का भी किया निरीक्षण ** बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की, चिकित्सक समस्त बंधुओं पर नजर बनाए रखें

0
296

झांसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार, झांसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बन्दियों की कोविड-19 परीक्षण, कोरोना के दृष्टिगत जेल परिसर में बने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग रूम, अवैध सामानों, मोबाइल गैजेट, दवाओं की उपलब्धता, बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही साथ साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा सम्बन्धित से लेने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिये।

इस अवसर पर उन्होंने बनाए जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। उन्होंने जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये, नये बंदियों का कोविड टेस्ट कराया जाना 20 सुनिश्चित करने के निर्देश। जिलाधिकारी ने बीमार बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जैसे- खाॅसी, जुकाम व नियमित दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित चिकित्सक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कोई भी बन्दी कोरोना पाजिटिव नहीं है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने जेल अधीक्षक/अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाए। जेल के औचक निरीक्षण पर जेल अधीक्षक सुरेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY