भुखमरी की कगार पर पहुंचाया नगर निगम ने : फुटपाथी दुकानदार

0 अपनी मांगों को लेकर नगर निगम पहुंचे दुकानदार

0
167

झांसी। नगर निगम ने हम सभी को भुखमरी की कगार पर ला दिया है। आए दिन कभी अतिक्रमण, तो कभी स्‍मार्ट सिटि तो कभी अन्‍य कारणों से हमको हटाया जाता रहता है। नगर निगम पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी व्‍यथा उनके सामने रखी। दुकानदारों ने अधिकारियों से अपने व्‍यापार को बचाने की गुहार लगाई।
सीपरी बाजार स्‍थित फुटपाथी पटरी दुकानदार संगठित मण्‍डल के अध्‍यक्ष अवध शरण सोनी ने बताया कि उन सभी को सालों हो गए हैं यहां दुकान लगाते हुए। वह लोग ओवर ब्रिज बनने से पहले भी यहां दुकान लगाते थे। अब ओवर ब्रिज बनने के बाद उनको ज्‍यादा दिक्‍कत होने लगी है। सालों से उनकी समस्‍या को लेकर नगर निगम कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। बस अतिक्रमण हटाने के नाम पर हम सभी की दुकानें हटा देते हैं। लगातार यह होने के कारण रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है और परिवार चलाना मुश्‍किल हो गया है। फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर रफीक, राशिद, महेन्‍द्र साहू, अनिल सैनी, आजम खान, सूर्य प्रकाश साहू, अरविंद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY