पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में एक घायल,

प्रोपर्टी डीलर की हत्या के लिए दी गई थी एक लाख रुपयों की सुपारी

0
24

झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के रक्सा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों में से एक घायल हो गया। दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी करके धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर श्‍यामजी यादव को गोली मारकर फरार हो गए थे। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
इस सम्‍बंध में पुलिस अधीक्षक (सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2024 की रात मिशन कंपाउंड निवासी श्याम जी यादव घर के बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। एसएसपी राजेश एस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर स्वॉट टीम और सीपरी बाजार पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि ग्वालियर रक्सा हाइवे के नीचे बने कब्रिस्तान के पास बाइक सवार तीन बदमाश खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस दल पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस की गोली लगने से बलदेव कुशवाहा घायल हो गया। दूसरे बदमाश सचिन रावत को दबोच लिया। दोनों आरोपी शूटर है। मध्य प्रदेश पुलिस ने दोनों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पठौरिया मोहल्ले में रहने वाला अरविंद कुशवाहा तहसील का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इसी कर्मचारी का सीपी मिशन कंपाउंड में रहने वाले श्याम यादव से किसी प्रॉपर्टी के पैसे को लेकर विवाद हो गया था। अस्सी लाख रुपयों की एक प्रॉपर्टी अरविंद ने खरीदी थी, जिसकी श्याम यादव से रजिस्ट्री करवा ली थी और उसमें अस्सी लाख की चैक खुलवा दी थी। बाद में अरविंद के मन में लालच आ गया कि अगर श्याम यादव मर गया तो उसे पैसे भी नही देने पड़ेंगे और जमीन तो हो ही गई है। सुनील कुशवाहा के साले बल्देव कुशवाहा निवासी करैरा व शूटर सचिन रावत निवासी करैरा दोनों ने श्याम यादव की हत्या करने के लिए एक लाख रुपयों की सुपारी ली थी। इनके पास एक हजार आठ सौ रुपया, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई। पुलिस टीम में सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, चमनगंज चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह, आरक्षी धारा सिंह, कुलदीप सिंह, विपिन कुमार, स्वाट टीम सदस्य मुख्य आरक्षी सतपाल सिंह, सदानंद यादव, शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी रजत सिंह, हर्षित ौहान, शिव प्रकाश तिवारी व वेद प्रकाश शामिल रहे है।

LEAVE A REPLY