आंदोलन होगा, लेकिन कब यह नहीं हुआ तय

0
638

झांसी। नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पालाइज संघ द्वारा पूर्व घोषित मण्डलीय परिषद सभा का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झांसी में किया गया, जिसमें आंदोलन की रणनीति तो बनी, लेकिन इसको अमल में कब लाया जाएगा। यह तय नहीं हो पाया है, ऐसे में साफ नहीं हो रहा है कि यह रेल प्रशासन को एक मौका दिया गया है या यूनियन की कुछ और रणनीति है।

संघ की मण्डलीय परिषद की सभा को सम्बोधित करते हुए मण्डल सचिव वीजी गौतम ने अधिकारियों के अडियल रवैये को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि श्रमिक समस्याओं के समाधान में प्रशासन ने सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो आंदोलन किया जाएगा और इसके लिये रेल प्रशासन ही उत्तरदायी होगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक मेन्टेनरों के शोषण, संरक्षा श्रेणी में कर्मचारियों की रिक्तियां इत्यादि कई मद लम्बित चल रहे हैं। इनके निराकरण मेंं अधिकारियों द्वारा कोई रुचि नहीं लेने से संघ आंदोनात्मक कार्यवाही के लिये बाध्य है। मुख्य शाखा सचिव आरडी सचान ने बताया कि ट्रेक मेन्टेनरों से ड्यूटी के उपरांत भी कार्य कराया जाता है व ट्रेक डिपो में की-मैन के कार्य के लिये जूनियर कर्मचारियों से कार्य कराते हुये संरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लाइन शाखा के सचिव केएस शुक्ला ने ट्रेक मेन्टनरों की वर्दी के आवंटन में धांधली व कर्मचारियों के पांच हजार रूपये काटे जाने का आरोप लगाया। ग्वालियर मुख्य शाखा सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर के 349 रेल आवासों में माह जून की तपिस में पानी की अधिक आवश्कता होती है, वहां पानी का वितरण शून्य हो गया है और अब रेल आवासों में पानी की आपूर्ति टैंकरों से करने की असफल कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 68 लाख के जोनल वर्क जो कि जुलाई 2017 से आवंटित किया जा चुका है। उस पर आज तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारी व उनके परिवारजनों को असुविधा हो रही है। सभा में सुरेश कुमार राय, महेन्द्र सेन, राजेश गुप्ता, लालजी सिंह चौहान, आरपी यादव, केके त्रिपाठी, मो. परवेेज, जीएस शर्मा, राजकुमार थापक, आईके पाण्डेय आदि ने विचार व्‍यक्‍त किए। अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने सभा में उठे मुददों पर चर्चा करते हुये प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों की निंदा की और सर्वसम्मति से आंदोलन के लिये सहमति प्रदान की। सभा मेें मण्डल उपाध्यक्ष वीके सिंह, जेके चौबे, मण्डल संगठक टीपी सिंह, सहायक मण्डल सचिव नीलम सिंह, एसके द्विवेदी, मण्डल कोषाध्यक्ष लालजी सिंह चौहान के साथ सभी शाखाओं के पदाधिकारी सुनीता झा, रक्षा शर्मा, मीना झडिया, सरिता दास, अरूण कुमार गुप्ता, नीरज दुबे, एनके सिंह, दिलीप बुन्देला, अली कुमार कटियार, सुभाश चन्द्र बोस, शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसके सिंह, आईबीएस चौहान, एनके त्रिपाठी, अरूण कुमार, एसके त्रिवेदी, आरपी यादव, आरके सिंह, मोहन सिंह यादव, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन वीपीएस चन्देल ने व आभार गौरव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY