आईना महासंघ के क्रियान्‍वयन को बनाई रणनीति

0
790

झांसी। आईना महासंघ स्वयंसेवी संगठनों के साझा मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अशोक सुमन शर्मा ने कहा कि आईना महासंघ एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जिसमें अभी तक 11 राज्यों के लगभग 400 सदस्य बन चुके हैं और अगले एक-दो माह में सभी 29 राज्यों से लगभग 1000 संगठनों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। महासंघ के संयोजक सुमित स्वामी ने कहा कि हमारा संगठन सदस्य संस्थाओं को संगठित कर योजनाओं के क्रियान्वयन व सरकार से प्रस्ताव पारित कराने का काम करेगा और राष्ट्रीय स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। महासंघ के सदस्य संजीव कुमार जैन ने बताया कि संस्थाओं को जानकारी देकर सशक्त बनाया जाएगा। उनका पेपरवर्क पूरा कराया जाएगा। आईना महासंघ के सलाहकार ध्रुव सिंह यादव ने कहा कि हमारा संगठन एक दबाव समूह के रूप में कार्य करेगा, जिसमें संस्थाओं के अधिकार व उनके सम्मान को कायम रखा जा सके। उनको मिलने वाले कार्यों को समय पर नियमानुसार स्वीकृति दिलाई जा सके। यह महासंघ एक मजबूत ताकत बनकर उभरेगा, इसलिए अपनी एकजुटता जरूरी है। महासंघ आगे चलकर एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। इस मौके पर सुदेश कुमार, शिव कुमार, अरशद, कमलेश राय, मोहन कुमार, प्रदीप तावडे, दीप्ति शेखर, अरशद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY