घरेलू काम के साथ खुद की पहचान बनाना भी जरूरी

0
1140

झांसी। जेसीआई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में विंग चैयरपर्सन नीतू पटवा की अध्यक्षता व अध्यक्ष के.के. बजाज के मुख्य आतिथ्य में जेसीआई इंडिया द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में जेसी सप्ताह के अन्तर्गत आज तृतीय दिन ’वी लीड’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जोन ट्रेनर जेसी राकेश झा द्वारा सभी जेसिरिट को ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि हमें अस्तित्व बनाना है और अपनी पहचान बनाने के लिए कब क्या क्या करना है, इस ट्रेनिंग के द्वारा महिलाओं को समझाया कि घरेलू काम करते हुए हमें अपनी पहचान कैसे बनानी है।
साथ ही शिव टेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की छात्राओं के बीच ई.पी.एस. कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम आराधना, द्वितीय संध्या सिंह एवं तृतीय स्थान साधना ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सभी जेसिरिट ने लड़का लड़की एक समान पोस्टर कॉम्पटीशन में भाग लिया और अपनी अपनी सोच को पेपर पर चित्रित किया और जोरदार नारे लगाए.. लड़का लड़की एक समान चाहे हो कोई भी काम, हमारा भारत महान। इस दौरान जेसीरिट अल्का अग्रवाल, नन्दिनी अग्रवाल, रजनी गैडा, राधिका बजाज , डोली अग्रवाल, निशा सिंह, हिना पमनानी, कशिश चंद्रनी, डॉ कामना, सिमरन बजाज, पूजा चैधरी आदि उपस्थित रहीं। संचालन कार्यक्रम संयोजिका अंजू अग्रवाल व हर्षिता पमनानी ने तथा सचिव मधु अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY