मण्‍डलायुक्‍त ने स्‍मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

0
724

झांसी। स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य रेनोवेशन ऑफ पानी वाली धर्मशाला तथा बैडमिंटन कोर्ट स्थित ध्यानचंद स्टेडियम का आज मंडलायुक्त/अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।
पानीवाली धर्मशाला का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत रेनोवेशन आफ पानी वाली धर्मशाला परियोजना का निर्माण मै आरती कंट्रक्शन एंड सप्लायर द्वारा 10 माह में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने पानी वाली धर्मशाला में मजदूरों और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। मंडलायुक्त ने मजदूरों की सुरक्षा व फर्स्टएड के पुख्ता इंतजाम के निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने परियोजना की डिजाइन फॉर ड्राइंग में विशेष सुझाव दिए और उनका पालन करने के निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त द्वारा पानी वाली धर्मशाला की भूमि में जल स्रोत का परीक्षण व परियोजना में उसकी विशेषता से पीएमसी व ठेकेदार को अवगत कराया गया। बैडमिंटन कोर्ट स्थित ध्यानचंद स्टेडियम परियोजना का निर्माण मै परमार कन्ट्रक्शन द्वारा तीन माह में किया जाना प्रस्तावित है। इस पर मंडलायुक्त ने बैडमिंटन कोर्ट की गति को मापते हुए परियोजना के कार्य गति को और तेज गति से करने के निर्देश दिए। उन्होने बैडमिंटन कोर्ट में कार्य का निरीक्षण करते हुए विभिन्न उपकरणों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार चयनित करने के विशेष निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो। इस मौके पर नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार राय, अपर मुख्य अधिकारी शादाब असलम, नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा एवं पीएनसी टीम के नोडल केवी सिंह, टीम लीडर मनिंदर सिंह और पीएनसी की टीम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY