अंतर्राज्यीय लुटेरों के गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

0
1029

झाँसी। एसओजी और प्रेमनगर थाने की पुलिस ने स्वतंत्र मार्क माइक्रो फाइनेंस कंपनी का पैसा लूटने के मामले में अंतर्राज्यीय लुटेरों का गिरोह पकड़ा है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पैसा मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद की गई। जबकि दो सदस्यों की तलाश की जा रही है। यह गिरोह काफी दिनों से उक्त क्षेत्र में रैकी कर रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी के खनियाधाना के ग्राम मोहारी निवासी संजीव लोधी स्वतंत्र मार्क माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह अपने साथी आदेश यादव के साथ 3 फरवरी 2021 को ग्राम चमरौआ से समूह का पैसा इकट्ठा करके वापस झाँसी आ रहा था। प्रतीक्षालय के पास हाइवे पर तमंचा अड़ाकर बैग लूट लिया था। बैग में मोबाइल फोन व करीब 80 हजार कैश रखा हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी टीम और प्रेमनगर थाने की पुलिस को लगाया गया था। यह टीमे लुटेरों की तलाश में लगी थी, तभी सूचना मिली कि राजपूत ढाबे के आगे रक्सा की ओर जाने वाले हाइवे पर फ्लाई ओवर के आगे तीन बदमाश वारदात करने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से कैश, तमंचा व अन्य सामग्री बरामद की गई। आरोपियों के पास से तीस हजार कैश, दो स्मार्ट फोन, एक अद्द पिठ्ठू बैग रंग नीला, दो तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
दतिया के थाना गोदन के ग्राम गोदन निवासी उत्तम उर्फ कल्लू यादव, दतिया के थाना भाण्डेर के ग्राम सिंहपुरा निवासी नीरज यादव और बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौआ निवासी विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। भागे बदमाशों में से दतिया के थाना सिविल लाइन स्थित रिछरा फाटक के पास रहने वाले अशोक कुशवाहा व दतिया के थाना इन्दरगढ़ के ग्राम सैमई निवासी प्रभू कुशवाहा की तलाश की जा रही है। एसओजी प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सर्विलान्स सेल से मुख्य आरक्षी दुर्गेश चौहान, मुख्य आरक्षी श्याम बाबू, शैलेन्द्र शुक्ला, संजय यादव व प्रदीप कुमार शामिल रहे हैं।

पुलिस लाइन की नई बैरिकों का किया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने आज पुलिस लाइन की नई बैरिक, सरकारी आवास आदि का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन सभागार एवं सेफ हाउस में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ने कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के नियम पालन हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में एवं आरक्षी बैरिक में स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

बंधक बनाकर युवती से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमनगर थाने की पुलिस ने युवती को बंधक बनाकर बलात्कार किए जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी इस्लामगंज निवासी विक्की उर्फ विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले नैनागढ़ निवासी एक युवक ने विक्की उर्फ विपिन यादव, ललित समाधिया व विजय यादव के खिलाफ बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, बंधक बनाकर बलात्कार करने व जाति सूचक शब्द से अपमानित करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 323,504,506,366, 376,313,342, एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

LEAVE A REPLY