मोबाइल में व्‍यस्‍त नई पीढ़ी भूल रही है रीति‍ रि‍वाज और त्‍यौहार – डॉ. कंचन जायसवाल

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी महोत्‍सव गहोई मह‍िलाओं ने मनाया श्रद्धा और धूमधाम से

0
1307

झांसी। गहोई गौरव महिला विंग द्वारा बड़े ही हर्षोल्‍लास एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। गौरी गौरा महिला विंग के तत्वावधान में स्‍थानीय होटल में आराध्य देव श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से श्रीमती कंचन जायसवाल सदस्य राज्य महिला आयोग के मुख्य आत‍िथ्‍य में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण एवं गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर मनाया गया। कार्यक्रम लोरी प्रति‍यो‍ग‍िता, नृत्य एवं गायन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें 35 महिलाओं प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री कृष्ण भगवान के गीत एवं लोरी गाकर प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल में श्रीमती सुप्र‍िया खानवलकर, श्रीमती रेखा राठौर मंडल अध्यक्ष जेसीआई झांसी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के परिणाम घोषित किए। इसके पश्चात श्री कृष्ण के जीवन पर एक सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने रंग-बिरंगे आकर्षण परिधान पहनकर राधा कृष्ण के रूप में कृष्ण जी की लीलाओं का प्रदर्शन क‍िया। स्‍पॉट गेम्‍स एवं कृष्ण जी के जीवन पर एक क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें कान्‍हा एवं राधा से संबंधित प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संजना गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया तथा बताया कि आज के इस वक्त एवं भगवान भाग भरे जीवन में हम अपने त्योहारों एवं संस्कृति को औपचारिकता के रूप में मना कर उनको भूलते जा रहे हैं जबकि हमारे पूर्वज इन त्योहारों को कई द‍िनों मनाते थे और उत्साहित एवं आनंदित होते थे। मुख्‍य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आज भी नई पीढ़ी मोबाइल एवं टीवी पर इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनको अपने रीति रिवाज त्योहार संस्कृति आदि कोई भी सरोकार नहीं रहा। हम प्रशंसा करते हैं कि आप सभी इस तरह के कार्यक्रम करके अपने तीज त्यौहार मना कर अपनी नई पीढ़ी को अच्छा संदेश दे रहे हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री मनमोहन गेड़ा ने कहा कि हिंदू धर्म में जितने भी त्यौहार हैं सभी वैज्ञानिक दृष्टि एवं प्रकृति के हिसाब से बहुत ही अनुकूल हैं हम सभी लोग अपने बच्चों एवं नई पीढ़ी को श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में बताएं। कार्यक्रम में श्रीमती अलका गेड़ा, प्रीति गुप्ता, संगीता नगरिया, नम्रता बिलैया, प्रभा गुप्ता, रेनू खरया, नंदिता रुसिया, रेखा लोहिया, वंदना पहार‍िया, सोनि‍का डेंगरे, माया पटवारी, सुनीता गुप्ता, रचना रावत, शुभा कनकने, राधिका खांगट, नीता सेठ, प्रीति सेठ, अर्चना गुप्ता, सपना डेंगरे, अमृता नीखरा, स्‍वात‍ि कनकने, अनीता गुप्ता, रत्ना सेठ, रेनू खरया, स्वाति सेठ, विनीता बिलैया, गरिमा गेेड़ा, डाॅॅॅ. राखी सरावगी, रितु सेठ, रेनू गुप्ता, कल्पना खर्द, उषा गुप्‍ता, भारती चऊदा, रितु स‍िजरिया आद‍ि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा कनकने एवं संगीता नगर‍िया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती स्वाति गुप्ता एवं श्रीमती सपना गुप्ता ने किया। आभार श्रीमती श्रद्धा गेड़ा (सचि‍व) ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – प्रभात साहनी झांसी

LEAVE A REPLY