वन्दे भारत ट्रेन में अब एक लीटर की जगह मिलेंगी 500 मिली लीटर की दो पानी की बोतलें

0
20

झांसी। भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ साथ भारतीय रेल पानी की बचत के लिए भी संकल्पित है। इस क्रम में रेलवे ने सभी वंदे भारत ट्रेन में प्रत्येक यात्री को यात्रा प्रारंभ होने पर प्रदान की जाने वाली एक लीटर बोतल के स्थान पर अब 500-500 मिलीलीटर की दो पानी बोतल देने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय शुद्ध पेय जल बचत के उद्देश्य से लिया गया है, चूँकि प्राय देखा गया है की यात्री को प्रदान की जाने एक लीटर पानी बोतल, ज्यादातर यात्रियों द्वारा पूर्ण उपयोग नहीं की जाती थी और शेष पानी बर्बाद जाता था। इस नई पहल से पेयजल की बर्बादी पर अंकुश लगेगा। आवश्यकतानुसार यात्री द्वारा 500 मिलीलीटर की दूसरी पानी बोतल की डिमांड की जा सकती है। इस सूझबूझ भरी पहल से भारतीय रेल द्वारा हजारों लीटर शुद्ध पेय जल की शुद्ध बचत की जा रही है।

LEAVE A REPLY