नई पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए : एनसीआरएमयू

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन झाँसी शाखा 3 ने पुरानी पेंशन को लेकर मनाया यूथ दिवस

0
335

झाँसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन झांसी शाखा 3 द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर तथा नॉर्थ सेंटर रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आरडी यादव के निर्देशन में 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पुरानी पेंशन दिवस व राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें वक्‍ताओं ने अन्‍य मांगों के साथ नई पेंशन को समाप्‍त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया।

वहीं शाखा के पदाधिकारियों तथा सक्रिय सदस्यों ने झांसी शाखा 3 के कार्यक्षेत्र झांसी यार्ड, डिपो तथा दतिया, कोटरा, सोनागिर, डबरा, आतरी स्टेशनों पर सभा की तथा युवाओं को जागरूक किया। सभा का संचालन शाखा अध्यक्ष कॉमरेड रामप्रकाश सिंह तथा संबोधन शाखा मंत्री कॉमरेड एसके द्विवेदी द्वारा किया गया। सभा का आभार मीडिया प्रभारी कॉमरेड सुनील पुरोहित द्वारा व्‍यक्‍त किया गया। एनपीएस गो बैक के नारे के साथ सभा समाप्त की गई।

सभा के दौरान रखी गईं प्रमुख मांगे

01- नई पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
02- नियमित कार्यों को आउटसोर्सिंग करना तत्काल बंद किया जाए।
03- रेलवे का निजीकरण एवं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण योजना पर विराम लगाया जाए।
04- मुद्रीकरण के नाम पर रेलवे की धरोहर को बेचना बंद किया जाए।
05- बोनस भुगतान के रु 7000 की सीमा को समाप्त किया जाए व वास्तविक वेतन के आधार पर बोनस का भुगतान किया जाए।
06- पदों को सरेंडर करना बंद किया जाए।

LEAVE A REPLY