फिर हुआ पुलिस विभाग में उलटफेर, कई हुए इधर से उधर: रिपोर्ट गौरव कुशवाहा

पाँच निरीक्षक व 26 उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण

0
856

झाँसी। एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने पाँच निरीक्षक व 26 उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण कर दिये हैं।
इसमें निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा का पुलिस लाइन्स से अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली, रजनीश बाबू कटियार पुलिस लाइन्स से अतिरिक्त निरीक्षक नवाबाद, सन्तोष वैश्य पुलिस लाइन्स से अतिरिक्त निरीक्षक प्रेमनगर, कृष्णवीर सिंह पुलिस लाइन्स से अतिरिक्त निरीक्षक सदर बाजार, कमलेश कुमार प्रेमनगर से अतिरिक्त निरीक्षक कटेरा, उप निरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी बामौर से मिनर्वा चौकी, भाऊराम उन्‍नावगेट चौकी से देवरी चौकी मऊरानीपुर, तौफीक अहमद मोती कटरा से कोतवाली, दिलीप मिश्रा पूँछ से चौकी प्रभारी बड़ागाँव गेट, संजीव कुमार टोड़ीफतेहपुर खण्डेराव गेट, अरविन्द सिंह मिनर्वा से मण्डी चौकी नवाबाद, नरेन्द्र सिंह मण्डी से किला गेट, शिवकरन यादव किलागेट से एरच, मनीष कुमार नवाबाद से जेल, प्रमोद कुमार य़ादव कटेरा से रक्सा, प्रमोद कुमार तिवारी रक्सा से चौकी मेडिकल कॉलेज निरस्त, धर्मेन्द्र सिंह चन्देल का टोड़ीफतेहपुर से अतिरिक्त उप निरीक्षक मेडिकल कॉलेज, अरविन्द सिंह यादव गुरसराँय से चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज, दिग्विजय सिंह चौकी धमना से टोड़ीफतेहपुर, दिनेश कुमार देवरी से धमना चौकी प्रभारी, अजय सिंह भदौरिया पुलिस लाइन्स से मऊरानीपुर, राघवेन्‍द्र सिंह यादव मऊरानीपुर से गरौठा, केसपाल सिंह यादव चिरगांंव से गुरसरांय, आदित्य कुमार अवस्थी पुलिस लाइन्स से नवाबाद, नरेन्द्र कुमार पुलिस लाइन्स से चिरगाँव, रमेश सिंह सेंगर पुलिस लाइन्स से चिरगाँव, राजीव कुमार बड़ागाँव चौकी प्रभारी गुरसरांय, सन्दीप कुमार य़ादव पुलिस लाइन्स से टहरौली, जगमोहन सिंह पुलिस लाइन्स से प्रभारी एसजेपीयू, महेन्द्र कुमार पुलिस लाइन्स से पूछ व नागेन्द्र सिंह पुलिस लाइन्स से पेशी क्षेत्राधिकारी सदर स्थानान्तरण किया गया है।

LEAVE A REPLY