सभी विभागो में अंतर्विभागीय समन्वय बहुत जरूरी है : डीएम

लम्बित प्रकरणों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाएं

0
464

झांसी। विकास भवन सभागार में केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं जनपद झाँसी की सीमा से लगे जनपद निवाड़ी तथा दतिया के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु अंतर्विभागीय समन्वय बहुत जरूरी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों के अधिकारियों से एक एक कर कार्यो के निस्तारण में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं, कार्यो में आ रही कठिनाई, लंबित प्रकरणों को समय से अवश्य अवगत कराएं, जिससे लंबित प्रकरणों के निस्तारण में कम से कम समय लगे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर, जिला निवाड़ी, दतिया के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, बुंदेलखंड विश्विद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, रेलवे, एएसआई, बीएसएनएल, आर्मी, केंटोनमेंट, पारीक्षा थर्मल पावर कारपोरेशन, एनएचएआइ, टोल, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विद्युत, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु तहसील स्तर पर चिन्हीकरण कैम्प आयोजित होंगे

01 फरवरी को मोंठ, 03 को मऊरानीपुर, 05 को टहरौली, 08 को गरौठा तथा 10 फरवरी को तहसील सदर झांसी में कैम्प आयोजित होंगे

उप निदेशक /जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डा दीपक शुक्ला ने अवगत कराया है कि जनपद झाँसी की समस्त तहसील परिसर में दिनांक 01 से 10 फरवरी 2021 तक दिव्यांगता सहायक उपकरण चिन्हीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 01 फरवरी 2021 को तहसील सभागार मोठ, 03 फरवरी 2021 को तहसील सभागार मऊरानीपुर, 05 फरवरी 2021 को तहसील सभागार टहरौली, 08 फरवरी 2021 को तहसील सभागार गरौठा एवं 10 फरवरी 2021 को तहसील सभागार सदर-झाँसी में चिन्हीकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा संबंधित तहसील के तहसीलदार को कैम्प आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस कैम्प में ऐसे दिव्यांगजन जिनकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर न्यूनतम दिव्यांगता 40 प्रतिशत या अधिक हो, तथा अधिकतम आय प्रति परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रू0-46080/- एवं शहरी क्षेत्र में 56460/- तक वार्षिक हो को राजकीय चिकित्सक की संस्तुति के आधार पर कुष्ठ रोग से पीड़ित दिव्यांगजनों को डेली लिविंग किट एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को डेली लिविंग किट फाॅर ऐजुकेशनल एण्ड वोकेशनल के अतिरिक्त ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, यूनिवर्सल ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन (दृष्टि बाधित हेतु) आदि, तीन वर्ष में रू0-10,000/- तक के उपकरण एक बार निःशुल्क प्रदान किये जाते है। विगत तीन वर्षों के पूर्व से दिव्यांगता उपकरणों से वंचित समस्त पात्र दिव्यांगजनों से अपेक्षा है, कि वह अपना नवीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र (मा0 विधायक, मा0 सांसद, महापौर, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्षद, तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान द्वारा जारी), दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति कैम्प स्थल पर निर्धारित तिथि पर पहुँचकर अपना आवेदन पत्र पूर्ण करवा दें।

LEAVE A REPLY