देश की सच्‍ची दौलत और भविष्‍य बच्‍चे ही हैं- डॉ. सुब्‍बाराव

0
810

झांसी। राष्ट्रीय युवा परिवार के तत्वावधान में आदिवासी बस्ती बिजौली में संस्कार केन्द्र और पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ गांधीवादी विचारक डा. एस.एन. सुब्बाराव ने किया। इस दौरान विभिन्‍न संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्‍मान भी किया गया। साथ ही नवनिर्मित भवन का फीता काटकर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश की सच्ची दौलत और भविष्य बच्चे ही होते हैं। इसलिये सबको गरीब बच्चों को शिक्षित बनाना होगा। इस दौरान उन्‍होंने भारत की संतान कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी सहयोगियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मार्गश्री संस्‍था के अध्‍यक्ष ध्रुव सिंह यादव,

आसरा संस्‍था के बण्‍टी शर्मा और पूजा शर्मा

के साथ कोहिनूर संस्‍था की अध्‍यक्ष वैशाली पुंशी और सचिव भूमिका सिंह


आदि का सम्‍मान किया गया। इस अवसर पर निहालचन्द्र शिवहरे, आर.सी. गुप्ता, अजय सोनी, अतुल शर्मा, गायत्री, किशोली लाल योगी, चित्रलेखा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। संचालन कमलेश राय एवं आभार दयाराम ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY