मूंगफली बेचने आए किसानों को समस्या होने पर होगी कार्यवाही-डीएम

जनपद में 05 सरकारी मूंगफली क्रय केन्द्र सक्रिय किये गये, 11 नवम्बर से होगी खरीद ***** क्रय केंद्रों को सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश,

0
240

झांसी। जनपद के किसानो की सरकारी क्रय केन्द्रो पर मूंगफली खरीद हेतु प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0 ने जनपद में 05 क्रय केन्द्रो के संचालन की स्वीकृति दे दी है, जिन पर दिनॉक 11.11.2022 से खरीद प्रारम्भ होगी। इस वर्ष जनपद में मूंगफली की बहुत अच्छी पैदावार हुयी है, लेकिन सरकारी क्रय केन्द्रो के क्रियाशील न होने के बजह से किसानो को खुले बाजार में अपनी उपज बेचनी पड रही थी। इससे उन्हे उनकी उपज का पूरा लाभ प्राप्त नही हो रहा था।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने इन स्थितियो में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0 एवं प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 को सरकारी क्रय केन्द्र संचालित करने का अनुरोध पत्र भेजा था ,जिसके क्रम में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0 ने मूंगफली खरीद हेतु 05 सरकारी क्रय केन्द्रो के संचालन को अनुमति दे दी है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद झांसी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रत्येक स्थिति में दिनॉक 11.11.2022 से मूंगफली क्रय केन्द्रो के संचालन के कडे दिशा निर्देश दिये है, जिसके अनुपालन में स्वीकृत सभी 05 क्रय केन्द्रो में क्रय केन्द्र प्रभारियो की नियुक्ति कर दी गयी है। पी0सी0यू0 द्वारा भोजला मण्डी विकास खण्ड बडागांव में 02 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें इन्द्रा इन्फ्रा कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लि0 का केन्द्र प्रभारी अंशुल गुप्ता को नियुक्त किया गया है जिनका मोंबाइल नं0 7905583306 है, भोजला मण्डी में ही काशी एग्रो परपज कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 का क्रय केन्द्र का प्रभारी रामगोपाल को नियुक्त किया गया है, जिनका मोंबाइल नं0 9651867734 है। काशी एग्रो परपज कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 द्वारा चिरगांव मण्डी में क्रय केन्द्र संचालित किया जायेगा जिसमें अक्षय द्विवेदी मोंबाइल नं0 6393913515 को क्रय केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। रामनगर उप मण्डी में राधिका एग्रीकल्चर कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 द्वारा संचालित मूंगफली क्रय केन्द्र का प्रभारी नरेन्द्र कुमार साहू को नियुक्त किया गया है। जिनका मोंबाइल नं0 7355957772 है। शेल्टर एग्रोटेक मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 द्वारा सकरार में क्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें केन्द्र प्रभारी सौरभ कुमार मोंबाइल नं0 8318041879 को केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही जनपद में पी0सी0एफ0 के माध्यम से भी क्रय केन्द्रो का संचालन किया जायेगा। मूंगफली का सरकारी खरीद दर 5850 रु0 प्रति कु0 है। मूंगफल विक्रय हेतु किसान बन्धु अपना आधारकार्ड ,बैक पासबुक की छायाप्रति, खसरा एवं खतौनी के साथ क्रय केन्द्र में उपस्थित हो। किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि अपनी मूंगफली साफ करके इससे गन्दगी इत्यादि निकालकर सरकारी क्रय केन्द्रो पर लाये ताकि मूंगफली विक्रय में उन्हे कोई असुबिधा न हो। किसान भाईयो को मूंगफली विक्रय हेतु पहले से पंजीकरण की आवश्यकता नही है। वह सरकारी खरीद केन्द्र पर सभी दस्तावेजो के साथ आये, मौके पर ही केन्द्र प्रभारी द्वारा उनका पंजीकरण कर दिया जायेगा। किसान भाईयो को अपनी मूंगफली विक्रय करने में यदि कोई समस्या सामने आये तो तत्काली पी0सी0यू0 जिला प्रबन्धक दीपक अग्हिोत्री से मोबाइल नं0 8423366964 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक क्रय केन्द्र पर लगे बेनर में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी ,एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता का नं0 भी दर्ज है ,जिसमें किसान भाई सम्बन्धित अधिकारियो से वार्ता करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

LEAVE A REPLY