नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

0
239

झांसी। उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल की रेल संरक्षा नुक्कड़ टीम ने खजुराहो रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं आम जनता को संरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर चस्पा तथा वितरित करने के साथ-साथ रेल प्रशासन द्वारा जारी संरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उनका सजगता से पालन करने हेतु जागरूक किया।
रेल संरक्षा नुक्कड़ टीम ने इस दौरान खजुराहो रेलवे स्टेशन पर आम जनता एवं रेल यात्रियों से संवाद किया तथा लोगों को ओएचई से संबधित सुरक्षा निर्देशों की जानकारी देते हुए रेल की छत पर यात्रा न करने की अपील की। रेल लाइन पार न करने, एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिऐ हमेशा पुल का प्रयोग करने के लिऐ सतर्क किया। नुक्कड़ नाटक टीम के सभी सदस्य रेलकर्मी हैं जो कि विगत 17 वर्षों से रेल नियमों एवं संरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं। नुक्कड़ टीम में आनन्द प्रकाश वर्मा, सुभाष बाबू खत्री, सुधीर मिश्रा, श्रीमती अनिता वर्मा शामिल रहे।। नुक्कड़ नाटक टीम का निर्देशन रजनीश श्रीवास्तव ने किया।

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की पश्चिम मध्य रेलवे के मालखेडी तथा करोड रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है :

• गाडी सं 01820 ललितपुर-बीना दिनांक 11.11.22 से 18.11.22 तक पूर्णतः रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01819 बीना-ललितपुर दिनांक 11.11.22 से 18.11.22 तक पूर्णतः रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर दि. 11.11.22 से 18.11.22 तक पूर्णतः रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01811 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई दि. 11.11.22 से 18.11.22 तक पूर्णतः रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01884 ग्वालियर-बीना दि. 11.11.22 से 18.11.22 तक बीना से गुना के मध्य रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01883 बीना-ग्वालियर दि. 11.11.22 से 18.11.22 तक गुना से बीना के मध्य रद्द रहेगी |

रेल प्रशासन द्वारा आगामी कोहरे को देखते हुए कई गाड़ियों के सञ्चालन में परिवर्तन किया गया है।

पूर्णतः रद्द रेलगाड़ियां

• गाडी सं 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई – कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 02.12.22 से 24.02.23 तक रद्द रहेगी।
• गाडी सं 22197 कोलकाता – वीरांगना लक्ष्मीबाईसाप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 04.12.22 से 26.02.23 तक रद्द रहेगी।
• गाडी सं 22441 चित्रकूट-कानपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी।
• गाडी सं 22442 कानपुर-चित्रकूट प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी।
• गाडी सं 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी।
• गाडी सं 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) दिनांक: 02.12.22 से 01.03.23 तक रद्द रहेगी।

आवृति में कमीं :

• गाडी सं 11123 ग्वालियर-बरौनी प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) माह दिसंबर-22 में प्रत्येक सोमवार व गुरूवार दिनांक: 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29.12.22 को रद्द रहेगी, माह जनवरी 2023 में दिनांक: 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30.01.2023 तथा फरवरी 2023 में दिनांक: 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 तथा 27.02.23 को रद्द रहेगी।
• गाडी सं 11124 बरौनी-ग्वालियर प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) माह दिसंबर-22 में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार दिनांक: 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30.12.22 को रद्द रहेगी, माह जनवरी 2023 में दिनांक: 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31.01.2023 तथा फरवरी 2023 में दिनांक: 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 तथा 28.02.23 को रद्द रहेगी।
• गाडी सं 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) माह दिसंबर-22 में प्रत्येक शनिवार व रविवार दिनांक: 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25 एवं 31.12.22 को रद्द रहेगी, माह जनवरी 2023 में दिनांक: 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29.01.2023 तथा फरवरी 2023 में दिनांक: 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25 तथा 26.02.23 को रद्द रहेगी।
• गाडी सं 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रतिदिन एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथि अनुसार) माह दिसंबर-22 में प्रत्येक शनिवार व रविवार दिनांक: 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25 एवं 31.12.22 को रद्द रहेगी, माह जनवरी 2023 में दिनांक: 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29.01.2023 तथा फरवरी 2023 में दिनांक: 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25 तथा 26.02.23 को रद्द रहेगी।

गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक आवृति स्टेशन के मध्य निरस्त प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी आंशिक निरस्तीकरण की तिथि
1) 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक आगरा कैंट-मथुरा 02.12.22 से24.02.23
2) 12178 मथुरा-हावड़ा मथुरा-आगरा कैंट 05.12.22 से27.02.23
3) 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई-नई दिल्ली प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर 01.12.22 से 28.02.23

LEAVE A REPLY