बारातियों ने ट्रेन में उत्‍पात मचाकर सिपाहियों को पीटा

0
816

झाँसी। शराब के नशे में धुत बारातियों ने कर्नाटक एक्सप्रेस में जमकर बवाल किया। विरोध करने पर शराबियों ने ट्रेन स्क्वाड की जमकर पिटाई की। साथ ही राइफल छीनने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत दो बारातियों को पकड़ लिया। देरशाम दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बीती रात कर्नाटक एक्सप्रेस नईदिल्ली से चलकर झाँसी की ओर आ रही थी। ट्रेन के एस-4 कोच में दिल्ली से एक बारात झाँसी आ रही थी, जब ट्रेन आगरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां से जीआरपी स्क्वाड में तैनात राजीव कुमार और कमलेश कुमार सवार हो गए। आगरा निकलने के बाद दोनों जवान उक्त कोच में घुस गए। जवानों को देख शराब के नशे में धुत दोनों बारातियों ने हंगामा शुरु किया। मना करने पर बारातियों ने दोनों सिपाहियों की पिटाई की। साथ ही राइफल छीनने का प्रयास किया। इसकी सूचना झाँसी जीआरपी को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी सतर्क हो गई। जैसे ही कर्नाटक एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई तो जीआरपी जवानों ने ट्रेन के उक्त कोच को घेर लिया। कोच में सवार दोनों बारातियों को थाना लाया गया। इस मामले में जीआरपी सिपाही की तहरीर पर दिल्ली निवासी नरेन्द्र सोनकर और शैलेष पांडेय के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। रेलवे पुलिस का कहना है कि दिल्ली से एक बारात झाँसी आई हुई थी। इसमें कुछ बाराती शराब के नशे में धुत होकर कोच में सवार अन्य यात्रियों से र्दुव्‍यवहार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY