वेक्‍सीनेशन सेण्‍टर पहुंचे सांसद अनुराग शर्मा

0
447

झांसी। जिला अस्पताल तथा महिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का क्षत्रीय सांसद, झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा ने निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित लोगो से बात कर उनके विचार सुने। लोगों ने प्रधानमंत्री को एक वर्ष से भी कम अवधि में देश में ही कोरोना वैक्सीन विकसित करने के लिए हृदय से आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
सांसद ने वहाँ उपस्थित लोगो को बताया कि जो वैक्सीन उन्हें सरकार की ओर से निःशुल्क लगाई जा रही है। इसका मूल्य लगभग 5500 रूपये है और सभी के स्वास्थ्य के लिए गम्भीर मोदी सरकार द्वारा इसे पहले फ्रन्ट लाईन वॉरियर्स तथा उसके बाद बुर्जुगो को क्रमशः लगाया जा रहा है। इसके बाद ये वैक्सीन सभी नागरिकों को उनकी उम्र एवं आवश्यकताओं के अनुसार दी जायेगी। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि झांसी में वैक्सीन की बर्बादी अन्‍य स्‍थानों की अपेक्षा कम से कम हो रही है।

LEAVE A REPLY