उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास करें: मण्डलायुक्त

****** ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का लाभ उद्यमियों को समय से उपलब्ध करायें ***** निर्धारित समय के अन्तर्गत प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें ******** एमएसएमई नीति 2017 के अन्तर्गत वित्तीय प्रोत्साहन अभी तक प्राप्त न होने पर असंतोष व्यक्त, शासन को तत्काल पत्र भिजवाने के निर्देश

0
568

झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में उ0प्र0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2017 के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाओं एवं छूट हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार हेतु मण्डलीय स्वीकृति समिति की बैठक करते हुये कहा कि झांसी मण्डल में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्योग विभाग विशेष प्रयास करें और निरंतर शासन स्तर पर समन्वय बनाये रखे, जिससे उद्यमी को समय से सुविधाओं व छूट का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होने औद्योगिक क्षेत्र बिजौली स्थित मैसर्स फिक्सम सीमेन्ट प्रा0लि0 के सीमेन्ट उत्पादन तथा मैसर्स माँ विशला इन्डस्ट्रीज के वैल्ड मेश पैनल एवं अन्य एक्सेसरीज, कानपुर रोड झांसी स्थित मैसर्स गौरी गैसेज प्रा0लि0 के आक्सीजन गैस प्लांट हेतु वित्तीय प्रोत्साहन के अन्तर्गत एसजीएसटी तथा पूँजीगत ब्याज का लाभ अभी तक उद्यमियों को प्राप्त नही होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि आज ही मण्डलायुक्त/उनकी ओर से एक पत्र आयुक्त एवं उद्योग निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने बैठक में उ0प्र0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2017 के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाओं एवं छूट हेतु प्राप्त 12 आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श हेतु उपस्थित कई उद्यमियों से सीधे संवाद करते हुये होने वाली कठिनाईयों के सम्बन्ध में जानकारी की और उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का लाभ उद्यमियों को समय से उपलब्ध कराकर निर्धारित समय के अन्तर्गत प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। जिससे इन इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद हेतु लगाये गये प्रोजेक्ट में राज्य जीएसटी पूंजीगत, इलैक्ट्रिसिटी डयूटी में छूट अवस्थापना ब्याज उपादान, आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम अक्षयवर चौहान, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उद्यमी गिरधारी लाल, अश्वनी गर्ग, ललितपुर व जालौन के उपायुक्त उद्योग सहित सम्बन्धित उद्यमीगण उपस्थित रहे।

निर्वाचन हेतु सरकारी वाहन कलैक्ट्रेट में 31 मार्च को उपलब्ध करायें

नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अ0(वाहन) सलिल पटेल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, सुचारु एवं निर्विध्न रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने विभाग में सम्बद्व सरकारी, अद्र्व सरकारी एवं अनुबन्धित हल्के वाहनों को दिनांक 31 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अ0(वाहन) कार्यालय कलैक्ट्रेट में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे त्रिस्‍तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। वाहन उपलब्ध न कराये जाने पर सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के विरुद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY