सेवानिवृत्ति पर विनोद कुमार पंसारी को दी विदाई

0
31

सीहोर। आंकिक सुबेदार (एम) /प्रभारी मुख्य लिपिक विनोद कुमार पंसारी के सेवानिवृत्त होने पर एसपी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक (भापुसे), गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री पंसारी को श्रीफल, शाल, ब्रीफकेस एवं शील्ड प्रदान कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पंसारी बहुत ही मिलनसार एवं सरल हृदय व्यक्ति हैं। हर काम में हमेशा दूसरों को सहयोग करना इनका स्वभाव रहा है। इनके रहते हुए किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। हमेशा समय से अपना काम पूरा करते रहे हैं। गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पंसारी अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग और लगनशील रहे हैं तथा समय पर अपना काम पूरा करते रहे हैं। साथ ही ये एक बहुत अच्छे वक्ता, लेखक और कवि भी हैं। कार्यालय में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में हमें हमेशा इनकी कविता सुनने को मिलती थी। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब हमें इनकी कविता सुनने को नहीं मिलेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ये स्वस्थ्य रहें मस्त रहें और अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत करें। यही कामना है। इस अवसर पर निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी, उपेन्द्र सिंह यादव, मनीष वर्मा, उनि(आंकिक एम), राजेन्द्र सिंह राजपूत सउनि (एम), धनसिंह भाटी, सउनि, संदीप त्रिपाठी, प्र.आर. आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : वरिष्‍ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, सीहोर

LEAVE A REPLY