नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों पर चला जेसीबी का पंजा

- नगर निगम ने ग्वालियर रोड पर चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान - फुटपाथ पर रखी गुमटियां हटाकर वसूला जुर्माना

0
764

झाँसी। नगर निगम और अतिक्रमण प्रेमियों के बीच डाल-डाल, पात-पात का खेल चल रहा है। नगर निगम की टीम जहां एक तरफ से अतिक्रमण हटाती है वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमणकारी फिर कब्जा कर लेते हैं। गुरुवार को नगर निगम के अमले ने ग्वालियर रोडपर अभियान चलाकर नालियों व फुटपाथ पर किए गए कब्जे हटा दिए।
नगर निगम की टीम संयुक्त नगर आयुक्त के नेतृत्व में जीवनशाह तिराहा से मिशन गेट तक अतिक्रमण हटाने निकली। इस दौरान टीबी अस्पताल, जल निगम, सेवायोजन कार्यालय, सिंचाई कार्यशाला, कुंजबिहारी मंदिर के सामने फुटपाथ पर खोमचे और गुमटियां रखकर कारोबार करते लोग हत्थे चढ़ गए। टीम ने उन्हें हटाते हुए जुर्माना वसूला तथा दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने के साथ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी। टीम के साथ चल रही जेसीबी ने बीकेडी के पास एक चाय विक्रेता एवं जीवनशाह मोड़ के पास एक दुकानदार द्वारा नाले के ऊपर बनाई गई सीढ़ियां तोड़ दीं। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। आयुर्वेदिक कॉलेज से जीआईसी तक फुटपाथ पर कब्जा किए दुकानदारों ने अपनी गुमटियां हटाकर नई बस्ती पुलिस चौकी के पिछवाड़े रख दी। टीम के वापस लौटते ही मिशन गेट से जीवनशाह तिराहा तक लोगों ने फिर फुटपाथ पर दुकानें सजा लीं। अतिक्रमण विरोधी अभियान दल में अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी डॉ. पुष्पराज गौतम व सम्पत्ति अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY