कार्यों से विरत रहे कूली, रेलयात्री हुए परेशान

0
730

झाँसी। गैंगमैन ग्रुप डी के पद पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर मंडल के कुर्ली कार्यों से विरत रहे हैं। सभी कुलियों ने डीआरएम कार्यालय के बाहर आकर धरना दिया। तत्पश्चात अपनी मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया। वहीं, कुलियों के काम न होने पर रेलयात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन एवं कलीम मकरानी और गोलू ठाकुर के आह्वावान पर झाँसी रेलवे स्टेशन पर गैंगमैन ग्रुप डी के पद पर भर्ती किए जाने के लिए झाँसी मंडल के सभी कुलियों ने झाँसी में आकर धरना दिया। साथ ही अपने कार्यों से विरत रहे हैं। कुलियों ने कहा कि रेलवे प्लेटफार्म पर वर्षा से सर्दी, गर्मी, बरसात में जनता की सुविधा के लिए भारी-भरकम लगेज उठाते हैं। अति न्यू धनराशि लेकर अपनी जवानी से बुढ़ापे की ओर अग्रसर होते हुए किसी तरह से दो वक्त रोटी जुटाते हैं। इसके पहले कुलियों ने झाँसी रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च करते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आकर ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन में रेलमंत्री भारत सरकार से पुरजोर मांग की कि उनके द्वारा की गई जनसेवा को ध्यान में रखते हुए जिस तरह से सन 2008 में कुलियों को गैंगमैन ग्रुप डी में भर्ती किया गया था। संवेदनशील मानक बनाकर कुलियों को गैंगमैन ग्रुप डी में भर्ती किया जाए। कुलियों को रेल कर्मचारी बनाया जाए, अन्यथा की स्थिति में ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के खिलाफ जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसका समस्त उत्तरदायित्व रेल मंत्रालय का होगा। धरने में उदित शर्मा, मनीष पांडेय, महेन्द्र सिंह, इरशाद, विशाल, निसार, बृजेश, मंगल, जहीर, रमाकान्त, लालाराम, अजहर, गुलाब, तुलसी, सुशील आदि लोग शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY