असंतोषजपक प्रगति पर एडीसीओ व एडीओ मऊरानीपुर का रोका जाएगा वेतन : डीएम

* **सहकारी देयो की वसूली 40 प्रतिशत से कम होने पर सात शाखा प्रबन्धकों का वेतन रोके जाने के निर्देश **एक लाख से अधिक बकायादारों की कुर्की के आदेश **सहकारिता विभाग की आर0सी0 वसूली में तहसीलदार अपेक्षित सहयोग प्रदान करें ताकि वसूली सुनिश्चित हो

0
578

झांसी। विकास भवन सभागार में सहकारिता विभाग की बिन्दुवार समीक्षा में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने कहा कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि वसूली में सुधार हो सके। उन्होने जिला सहकारी बैंक लि0 शाखा बबीना, गरौठा, नन्दनपुरा व झांसी में अधिक एनपीए राशि अवशेष होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
विभागीय समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियों व अन्य शाखाओं से नो डयूज लिये बिना कोई भी सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नही ले सकेगा, अतः ऐसे सदस्य जो त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में भाग लेना चाहते है तो ऋण ली हुई धनराशि जमा करते हुये नो डयूज प्राप्त करें। उन्होने बामौर- खड़ौनी सहकारी समिति की जांच के आदेश दिये। समिति द्वारा सदस्यों को गलत नो डयूज दे दिये गये जबकि सदस्यों पर धनराशि अवशेष है। उन्होने कहा कि यदि समितियों द्वारा गलत ढंग से नो डयूज जारी किये जाते है तो सम्बन्धित के विरुद्व सख्त कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने 29 जनवरी 2021 तक के देयो की वसूली की समीक्षा करते हुये सात शाखा प्रबन्धकों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उनहोने स्पष्ट कहा कि ऐसी शाखायें जहां 40 प्रतिशत से कम वसूली की जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। शाखा गुरसराय में 172.85 लाख के सापेक्ष 68.81 लाख की वसूली, शाखा बामौर में 171.84 लाख के सापेक्ष 62.79 लाख की वसूली, शाखा समथर 210.25 लाख के सापेक्ष 74.49 लाख, शाखा बबीना में 250.28 लाख के सापेक्ष 79.83 लाख, शाखा मण्डी 243.76 लाख के सापेक्ष 69.01 लाख, शाखा नन्दनपुरा 364.44 लाख के सापेक्ष 89.12 लाख तथा शाखा गरौठा में 737.79 लाख के सापेक्ष 144.86 लाख वसूली हुई, जो 40 प्रतिशत से कम है पर नाराजगी व्यक्त की और वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में शाखावार एनपीए वसूली की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जो वसूली योग्य नही है उनकी तत्काल सूचना दें। उन्होने सबसे अधिक एनपीए वसूली की 4 शाखा प्रबन्धकों को फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि वसूली, वसूली योग्य यदि है तो अवश्य वसूली की जाये। शाखा झांसी में सबसे अधिक 163.41 लाख अवशेष एनपीए धनराशि है। शाखा बबीना में 136.43 लाख, शाखा गरौठा में 128.85 लाख तथा शाखा नन्दनपुरा में 116.55 लाख अवशेष एनपीए धनराशि है, जिनकी वसूली हेतु प्रयासो में तेजी लाये ताकि उक्त धनराशि की वसूली की जा सके। इस मौके पर उपायुक्त सहकारिता उदय भान सिंह, महाप्रबंधक सहकारी बैंक नंदकिशोर, एलडीबी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल पांडे, एडीसीओ आसाराम बौद्ध, आशुतोष शर्मा, सीएल प्रजापति, डीजीएम राजीव कौशिक, श्रीमती दीपमाला कुशवाहा, अपर सांख्यिकी अधिकारी संतोष शाक्यवार, वसूली प्रभारी संजीव सिंह सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY