स्टार्टअप प्रोग्राम अन्य उद्यमियों के समुदाय तक पहुँचने में भी कर सकता है मदद : प्रो. एसपी सिंह

0
104

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं इनक्यूबेशन सेंटर BASIC के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्टअप के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहा एक स्टार्टअप प्रोग्राम आपको अन्य उद्यमियों के समुदाय तक पहुँचने में भी मदद कर सकता है। यह समुदाय आपके व्यवसाय पर फीडबैक प्राप्त करने और नेटवर्किंग के मामले में बेहद मददगार हो सकता है। इसके अतिरिक्त, यह समुदाय आपको अन्य उद्यमियों से मिलने का अवसर भी प्रदान कर सकता है जो आपके समान ही हैं।

स्टार्टअप प्रोग्राम के समन्वयक एवं स्टार्टअप एक्सपर्ट नृपेंद्र भट्ट ने छात्रों को स्टार्टअप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा स्टार्ट अप इंडिया उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्टार्ट अप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। इससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश में 70 से अधिक कार्यक्रम चला रही है। जिससे युवाओं को स्व रोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विश्व विद्यालय के 32 छात्रों को इनोवेशन एंबेसडर बनाया।जो अन्य छात्रों एवं युवाओं को स्टार्टअप के बारे में सुझाव व सलाह देने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया ने कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की क्रांति का बिगुल बज चुका है। प्रत्येक युवा इस क्रांति का सेना नायक है। आने वाले समय में भारत विश्व को नेतृत्व देने वाला है। संचालन उप निदेशक डॉ अनुपम व्यास ने किया। इस अवसर पर डॉ. अतुल खरे, अनिल बोहरे, हेमंत चंद्रा, शशांक, चंद्रभान प्रजापति, हितिका यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY