धूम-धाम से मनायी गांधी व शास्‍त्री जयंती

0
473

झांसी। माॅडर्न ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन झांसी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांधी जी की 150 वीं जयंती मनायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माॅडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के चेयरमैन कैप्टन अरविंद विश्‍वनाथन, डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला, प्रबधंक डाॅॅॅ. रोहिन विश्‍वनाथन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।

छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं समूह गान की प्रस्तुति दी गयी। छात्र-छात्राओं ने राष्‍ट्रपिता एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। बापू के उपदेशों पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत “रघुपति राघव राजाराम“ एवं “वंदे में था दम वंदे मातृरम“ पर पूरा सभागार झूम उठा। छात्र छात्राओं ने जीवन दर्षन एवं षिक्षा को कविताओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि माॅडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को बापू जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं माॅडर्न काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी के प्राचार्य डा0 प्रवीण गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके बाद माॅडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र त्रिपाठी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये छात्र-छात्राओं को सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में माॅडर्न काॅलेज के प्राचार्य डा0 असद अहमद ने छात्र -छात्राओं को गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी और मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल पाण्डेय, अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, अतुल पटैरिया, देषराज, हृदयेष विश्‍वकर्मा, श्रीमती भावना कुमारी श्रीमती प्रीति, राकेश, सुभाष, सूर्यमनी, रामपाल, अनिल पाण्डेय, अभय सिंह, जावेद खान, भूपेन्द्र सिंह अमरया आदि उपस्थित रहे।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY